बॉक्स ऑफिस पर 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है। दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर यानी 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। एक तरफ अक्षय कुमार होंगे, जिन्होंने बैक-टू-बैक तीन फ्लॉप फिल्में दी हैं। वहीं, दूसरी तरफ अजय देवगन होंगे, जिन्होंने साल 2022 में एक हिट और एक फ्लॉप फिल्म दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं जब अजय-अक्षय के बीच भिड़ंत हुई हो। इससे पहले भी छह बार दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुकी हैं और इसमें तीन बार अक्षय ने तो तीन बार अजय ने बढ़त हासिल की। हालांकि, इस बार कौन किससे आगे निकलेगा यह अनुसान फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट...
Thank God vs Ram Setu: अजय देवगन या अक्षय कुमार, एडवांस बुकिंग में किसने दी किसको मात? यहां पढ़िए पूरी रिपोर्ट
रिलीज से पहले 'राम सेतु' ने कमाए इतने लाख रुपये
गुरुवार शाम से दोनों फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। राम सेतु की एडवांस बुकिंग लिमिटेड जगहों के लिए शुरू हो गई है। दो दिन में फिल्म के लगभग 9622 टिकट्स बिक चुके हैं।एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने अब तक 27.08 लाख रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
मीका सिंह संग रोमांटिक डांस करने पर ट्रोल हुईं 12 साल की रीवा, अब हेटर्स को यूं दिया करारा जवाब
अक्षया या अजय कौन निकला आगे?
वहीं, अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' की बात करें तो अब तक फिल्म 6065 टिकट्स बिक चुके हैं। यानी एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार ने अजय देवगन को पटखनी दे दी है। एडवांस बुकिंग के जरिए हुए कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 17.25 लाख रुपये से ज्यादा का कारोबर कर लिया है।
कटरीना कैफ ने खोले अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के राज, बताई विक्की कौशल की सबसे अच्छी खूबी
पहले दिन कितना होगा कलेक्शन?
अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इसे हिट होने के लिए ओपनिंग डे पर 10 से 15 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। वहीं, अजय देवगन की 'थैंक गॉड' को 75 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया है। यानी फिल्म को हिट होने के लिए पहले दिन 7.5 से 10 करोड़ रुपये तक का कारोबार करना होगा।
करिश्मा तन्ना की दिवाली पार्टी में सितारों ने की रौनक, रेड आउटफिट में सुजैन खान ने लूटी महफिल