{"_id":"60e94148b6af2e22512af8cc","slug":"the-family-man-2-dhriti-aka-ashlesha-thakur-kissing-scene-was-no-fun-says-people-are-sending-me-the-creepiest-messages","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"द फैमिली मैन 2: मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी 'धृति' ने किया था किसिंग सीन, बोलीं- ऐसे ऐसे मैसेज आ रहे...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
द फैमिली मैन 2: मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी 'धृति' ने किया था किसिंग सीन, बोलीं- ऐसे ऐसे मैसेज आ रहे...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीपाली श्रीवास्तव
Updated Sat, 10 Jul 2021 12:47 PM IST
वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' काफी चर्चा में रही और उससे ज्यादा सुर्खियों में रहे सीरीज के किरदार। सीरीज के हर एक किरदार ने दर्शकों का दिल जीता और जब इनके बारे में कुछ सामने आता है तो फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। 'फैमिली मैन 2' में मनोज बाजपेयी की बेटी धृति का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर ने अब कुछ बातें बताई है। दरअसल, सीरीज में अश्लेषा ठाकुर का किसिंग सीन था और इसे लेकर एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने इसे किस तरह से किया। इसके साथ ही अश्लेषा ने बताया कि इस सीन को करने के बाद उनके पास लोगों के कैसे मैसेज आए। हाल ही में अश्लेषा ठाकुर ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही हैं।
धृति के किरदार को दर्शकों से खूब प्यार मिला इतना कि महज 17 साल की उम्र में उनके लिए शादी के रिश्ते आने लगे। इस बात का खुलासा खुद अश्लेषा ने किया है। अश्लेषा ने बताया कि, 'मुझे डायरेक्ट मैसेज पर काफी सारे शादी के रिश्ते मिल रहे हैं। लोग मुझे अजीबो-गरीब और स्वीट मैसेज भेज रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन पर मैं कैसे रिएक्ट करूं। हालांकि, लोगों से मिल रहे इस अटेंशन को मैं काफी एन्जॉय कर रही हूं।'
Trending Videos
2 of 5
अश्लेषा ठाकुर
- फोटो : सोशल मीडिया
सीरीज में अपने बोल्ड सीन्स के बारे में बात करते हुए अश्लेषा कहती हैं, 'मैं बहुत नर्वस थी। यह मेरे लिए बेहद नई चीज थी। मुझे किरदार में बड़ापन लाना था और ये भी ध्यान रखना था कि ऐसे सीन्स में बचपना ना झलके। मुझे बहुत ही नैचुरल और स्पॉन्टेनियस लगना था। मैंने ऐसी कई वेब सीरीज देखी जिनमें लव इंटरेस्ट के सीन थे। मैंने रिसर्च किया और इसके बारे में काफी पढ़ा। किसिंग सीन शूट करना बहुत ही टेक्निकल होता है और इसमें कोई मजा नहीं होता।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अश्लेषा ठाकुर
- फोटो : सोशल मीडिया
अश्लेषा आगे कहती हैं, 'ये मेरा काम है और बतौर एक्टर मुझे जो भी करने की जरूरत पड़ेगी, मैं उसे करने के लिए तैयार हूं। जब मुझे फैमिली मैन 2 में अपने किरदार के साथ लव इंटरेस्ट वाला एंगल जुड़ने की बात पता चली तो सबसे पहले डायरेक्टर्स ने मेरे पिता को ऑफिस में डिस्कशन करने के लिए बुलाया। मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि तुम इस बारे में क्या सोचती हो।'
4 of 5
द फैमिली मैन के सीन में अश्लेषा ठाकुर
- फोटो : सोशल मीडिया
अश्लेषा का मानना है बतौर एक्ट्रेस आपके लिए ये सिर्फ काम है और किसी भी सीन को करने से संकोच नहीं करना चाहिए। इसलिए मैंने इस सीन के लिए हां कह दिया। एक्ट्रेस ने कहा, 'पापा के पूछने पर मैंने सीन्स करने के लिए हामी भरी क्योंकि मैं बतौर एक्टर आगे बढ़ना चाहती हूं। मैं अपने डायरेक्टर्स पर भरोसा करती हूं और इस बात की चिंता नहीं करती कि सबकुछ स्क्रीन पर कैसा दिखेगा।'
विज्ञापन
5 of 5
अश्लेषा ठाकुर
- फोटो : सोशल मीडिया
अश्लेषा ठाकुर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने 2017 में कलर्स के टीवी सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। इसके अलावा वो हिमालया, किसान, कॉम्फर्ट, कैडबरी और बजाज के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं। वहीं एक्ट्रेस अश्लेषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।