सब्सक्राइब करें

Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने कॉफी विद करण को बताया बकवास शो, बोले- मैं वहां नहीं जा सकता, क्योंकि...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 29 Sep 2022 08:56 PM IST
विज्ञापन
The Kashmir Files director Vivek Agnihotri not appearing on Koffee With Karan For this reason
Vivek Agnihotri - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी वह किसी फिल्म पर तो कभी किसी स्टार और फिल्मकार पर टिप्पणी करते नजर आते हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने करण जौहर के चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' पर निशाना साधा है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने इस शो से दूरी बरतने की वजह स्पष्ट की है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री और भी कई दिलचस्प बातें करते नजर आए।

Trending Videos
The Kashmir Files director Vivek Agnihotri not appearing on Koffee With Karan For this reason
Vivek Agnihotri - फोटो : सोशल मीडिया

हाल ही में एक बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वह करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आने के बारे में क्यों नहीं सोच सकते! उन्होंने कहा कि वह इस शो में जाना पसंद नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी जिंदगी सिर्फ सेक्स के इर्द-गिर्द नहीं घूमती है। साथ ही उन्होंने करण जौहर के शो को भी बकवास बताया। आपको बता दें कि करण जौहर का यह शो बॉलीवुड सितारों की जिंदगी से जुड़े हैरतअंगेज खुलासे करने के लिए जाना जाता है। इस शो में सेलेब्स की पर्सनल लाइफ के कई दिलचस्प किस्सों का खुलास किया जाता है, यहां तक कि कुछ सेलेब्स की निजी जिंदगी और सेक्स लाइफ पर भी बातें की गई हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
The Kashmir Files director Vivek Agnihotri not appearing on Koffee With Karan For this reason
Vivek Agnihotri - फोटो : सोशल मीडिया

हाल ही में एक बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि क्या उन्हें इस शो में आने के लिए बुलावा गया था? इस पर निर्देशक ने कहा, 'यह निर्भर करता है।' उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है कि अभी यह जिस तरह का शो है, तो निश्चित रूप से मैं वहां नहीं जाऊंगा, क्योंकि मेरे पास वहां बताने के लिए कुछ नहीं है। मेरा मतलब है कि मैं वहां बात नहीं कर सकता, मैं अब मध्यम आयु वर्ग से अधिक का व्यक्ति हूं। मेरे दो बच्चे हैं। सेक्स अब मेरे जीवन की प्राथमिकता नहीं है।'

The Kashmir Files director Vivek Agnihotri not appearing on Koffee With Karan For this reason
Vivek Agnihotri - फोटो : सोशल मीडिया

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, 'यह शो बहुत आर्टिफिशियल है तो वहां बैठकर मुझे काफी अजीब महसूस होगा। मैं किसी भी टॉपिक पर बात कर सकता हूं, चाहें फिर वह सेक्स हो या कुछ और मुद्दा। लेकिन, सिर्फ एक ही टॉपिक को केंद्र में रखना....मैं बहुत आध्यात्मिक हूं, मैं सेक्स-सेंटर्ड व्यक्ति नहीं हूं।' निर्देशक ने आगे कहा, 'मैं अपनी पत्नी के साथ सेक्स लाइफ एंजॉय करता हूं। कौन किसे छोड़ रहा है, कौन-किसके साथ सो रहा है, यह सब मेरी जिंदगी में नहीं हैं।' विवेक अग्निहोत्री ने साथ ही कहा, 'यह बकवास कार्यक्रम है। कोई भी इससे रिलेट नहीं कर पाता है। आप यह सब सिर्फ अपने इनर सर्किल के लिए करते हैं। अपने दोस्तों के लिए और उनकी खुशी के लिए। कुछ चैनल इसके लिए भुगतान करते हैं।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed