बॉलीवुड अभिनेत्रियों के जब भी बात होती है तो ज्यादातर चर्चाएं उनकी सुंदरता और अभिनय की जाती हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता की बात शायद ही कोी करता है। आज हम आपको उन अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। आइए जानते हैं...
Actresses: एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं ये अभिनेत्रियां, लिस्ट में परिणीति से लेकर सारा तक के नाम
परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं। अब तक वे कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी है। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले वे पढ़ाई लिखाई में भी काफी अच्छी थीं। उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में इकोनॉमिक्स में अखिल भारतीय टॉपर भी रही हैं।
अमीषा पटेल हाल ही में फिल्म गदर 2 में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। एक्टिंग के साथ अमीषा पढ़ाई में भी काफी अच्छी थीं। उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में पढ़ाई की है, जहां वे हेड गर्ल थीं। इसके बाद उन्होंने बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर कॉमर्स स्ट्रीम में शिफ्ट हो गईं।
सोहा अली खान ने नई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में पढ़ाई की और फिर ऑक्सफोर्ड में आधुनिक इतिहास का अध्ययन किया। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री हासिल की।
तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं। कई फिल्मों में उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को दिल जीता है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्नातक की पढ़ाई की है।