सब्सक्राइब करें

बॉलीवुड की वो फिल्में जिनकी कहानी एयरपोर्ट पर हुई खत्म, हैप्पी एंडिंग ने दिल में मचा दी थी खलबली

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Fri, 29 Jan 2021 10:24 PM IST
विज्ञापन
These bollywood films climax was based on airport fans loved the stories
Ae Dil Hai Mushkil

फिल्में तो दुनिया के कोने कोने में बनती हैं, लेकिन रोमांस किसे कहते हैं ये दुनिया को बॉलीवुड ने सिखाया है। हमारे बॉलीवुड में रोमांस का एंगल हमेशा से खास रहा है। उड़ते दुपट्टे से लेकर सरसों के लहलहाते खेत तक, हर बातों में रोमांस छिपा होता है। बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्में बहुत ज्यादा बनती हैं और दर्शकों को ये फिल्में पसंद भी आती हैं। बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में ऐसी भी बनी हैं जहां हीरो हीरोइन को अपने दिल की बात एयरपोर्ट पर बताता है और उसे अपने आप से दूर जाने से भी रोक लेता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन चुनिंदा फिल्मों के बारे में जिसकी कहानी एयरपोर्ट पर खत्म हुई और हैप्पी एंडिंग ने फैंस के दिल जीत लिए।

Trending Videos
These bollywood films climax was based on airport fans loved the stories
जाने तू या जाने ना - फोटो : सोशल मीडिया

जाने तू या जाने ना

इस फिल्म में पांच दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी जो एक दूसरे के करीब रहते हैं। इनमें भी जय और अदिति एक दूसरे के कुछ ज्यादा ही खास दोस्त रहते हैं। हालांकि तमाम मुश्किलों और गलतफहमियों के बाद इन दोनों को समझ आता है कि वो सिर्फ दोस्त नहीं है बल्कि एक दूसरे से प्यार भी करते हैं। ऐसे में जय खुद से दूर जाती अदिति को रोकने के लिए एयरपोर्ट जाता है और फिर पूरी पब्लिक के सामने अपने प्यार का इजहार करता है। दर्शकों को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी साथ ही जय और अदिति के रोल में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा भी दर्शकों के दिलों पर छा गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
These bollywood films climax was based on airport fans loved the stories
मैंने प्यार क्यों किया - फोटो : Fan page Instagram

मैंने प्यार क्यों किया

सलमान, कैटरीना ,सुष्मिता और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का जबरदस्त डोज था। फिल्म में दिखाया गया था कि सलमान और कैटरीना एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन सलमान  का किरदार समीर कैटरीना के किरदार सोनिया से अपनी शादी की झूठी मूठी कहानी सुनाता है। ऐसे में अपनी कहानी को सच करने के लिए वो सुष्मिता जो कि नैना कि किरदार में थी उसे अपनी बीवी बना लेता है। इसके बाद सोनिया के समझाने पर समीर को समझ आता है कि वो नैना से प्यार करता है और नैना उससे। ऐसे में जब नैना सबकुछ छोड़कर विदेश जाने वाली रहती है तो समीर एयरपोर्ट पहुंचता है और अपने प्यार को रोकता है।

These bollywood films climax was based on airport fans loved the stories
रहना है तेरे दिल में फिल्म का पोस्टर - फोटो : सोशल मीडिया

रहना है तेरे दिल में

फिल्म में दिखाया गया था कि मैडी नाम के लड़के को रीना नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। हालांकि उसका प्यार पाने के लिए वो सैम बनकर उससे मिलता है। इसके बाद जब रीना को मैडी की सच्चाई पता चलती है तो वो उसे छोड़ देती है और असली सैम से शादी करने चली जाती है। रीना और सैम की शादी के दिन मैडी सैन फ्रैंसिसको जाने के लिए एयरपोर्ट पर रहता है जब रीना उसे रोककर अपने प्यार का इजहार करती है और दोनों एक हो जाते हैं। इस फिल्म में मैडी के किरदार में माधवन थे। वहीं रीना के किरदार में दिया मिर्जा और सैम के किरदार में सैफ अली खान नजर आए थे।

विज्ञापन
These bollywood films climax was based on airport fans loved the stories
चलते चलते - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

चलते चलते

इस फिल्म में पति-पत्नी के प्रेम के रिश्तों और अनबन की कहानी दिखाई गई थी। राज और प्रिया दो अलग स्वभाव के लोग हैं जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। राज बने शाहरुख के साथ प्रिया बनी रानी बहुत एडजस्ट करने की कोशिश करती हैं, लेकिन दोनों के बीच की अनबन जल्दी खत्म नहीं होती है। राज को कुछ समय बाद एहसास हो जाता है कि वो प्रिया को नहीं खो सकता इसलिए ग्रीस जाती प्रिया को वो एयरपोर्ट पर रोकता है। वहीं राज का प्यार देख प्रिया रुक जाती है। इस एंड सीन में शाहरुख और रानी पर फिल्माए गए गाने 'लाई वी ना गई.'..को काफी पसंद किया गया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed