फिल्में तो दुनिया के कोने कोने में बनती हैं, लेकिन रोमांस किसे कहते हैं ये दुनिया को बॉलीवुड ने सिखाया है। हमारे बॉलीवुड में रोमांस का एंगल हमेशा से खास रहा है। उड़ते दुपट्टे से लेकर सरसों के लहलहाते खेत तक, हर बातों में रोमांस छिपा होता है। बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्में बहुत ज्यादा बनती हैं और दर्शकों को ये फिल्में पसंद भी आती हैं। बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में ऐसी भी बनी हैं जहां हीरो हीरोइन को अपने दिल की बात एयरपोर्ट पर बताता है और उसे अपने आप से दूर जाने से भी रोक लेता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन चुनिंदा फिल्मों के बारे में जिसकी कहानी एयरपोर्ट पर खत्म हुई और हैप्पी एंडिंग ने फैंस के दिल जीत लिए।
बॉलीवुड की वो फिल्में जिनकी कहानी एयरपोर्ट पर हुई खत्म, हैप्पी एंडिंग ने दिल में मचा दी थी खलबली
जाने तू या जाने ना
इस फिल्म में पांच दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी जो एक दूसरे के करीब रहते हैं। इनमें भी जय और अदिति एक दूसरे के कुछ ज्यादा ही खास दोस्त रहते हैं। हालांकि तमाम मुश्किलों और गलतफहमियों के बाद इन दोनों को समझ आता है कि वो सिर्फ दोस्त नहीं है बल्कि एक दूसरे से प्यार भी करते हैं। ऐसे में जय खुद से दूर जाती अदिति को रोकने के लिए एयरपोर्ट जाता है और फिर पूरी पब्लिक के सामने अपने प्यार का इजहार करता है। दर्शकों को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी साथ ही जय और अदिति के रोल में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा भी दर्शकों के दिलों पर छा गए थे।
मैंने प्यार क्यों किया
सलमान, कैटरीना ,सुष्मिता और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का जबरदस्त डोज था। फिल्म में दिखाया गया था कि सलमान और कैटरीना एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन सलमान का किरदार समीर कैटरीना के किरदार सोनिया से अपनी शादी की झूठी मूठी कहानी सुनाता है। ऐसे में अपनी कहानी को सच करने के लिए वो सुष्मिता जो कि नैना कि किरदार में थी उसे अपनी बीवी बना लेता है। इसके बाद सोनिया के समझाने पर समीर को समझ आता है कि वो नैना से प्यार करता है और नैना उससे। ऐसे में जब नैना सबकुछ छोड़कर विदेश जाने वाली रहती है तो समीर एयरपोर्ट पहुंचता है और अपने प्यार को रोकता है।
रहना है तेरे दिल में
फिल्म में दिखाया गया था कि मैडी नाम के लड़के को रीना नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। हालांकि उसका प्यार पाने के लिए वो सैम बनकर उससे मिलता है। इसके बाद जब रीना को मैडी की सच्चाई पता चलती है तो वो उसे छोड़ देती है और असली सैम से शादी करने चली जाती है। रीना और सैम की शादी के दिन मैडी सैन फ्रैंसिसको जाने के लिए एयरपोर्ट पर रहता है जब रीना उसे रोककर अपने प्यार का इजहार करती है और दोनों एक हो जाते हैं। इस फिल्म में मैडी के किरदार में माधवन थे। वहीं रीना के किरदार में दिया मिर्जा और सैम के किरदार में सैफ अली खान नजर आए थे।
चलते चलते
इस फिल्म में पति-पत्नी के प्रेम के रिश्तों और अनबन की कहानी दिखाई गई थी। राज और प्रिया दो अलग स्वभाव के लोग हैं जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। राज बने शाहरुख के साथ प्रिया बनी रानी बहुत एडजस्ट करने की कोशिश करती हैं, लेकिन दोनों के बीच की अनबन जल्दी खत्म नहीं होती है। राज को कुछ समय बाद एहसास हो जाता है कि वो प्रिया को नहीं खो सकता इसलिए ग्रीस जाती प्रिया को वो एयरपोर्ट पर रोकता है। वहीं राज का प्यार देख प्रिया रुक जाती है। इस एंड सीन में शाहरुख और रानी पर फिल्माए गए गाने 'लाई वी ना गई.'..को काफी पसंद किया गया था।