टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की भाविनाबेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। भाविनाबेन ने पैरालंपिक्स के टेबल टेनिस इवेंट में सिल्वर पदक जीतकर सबको बड़ी खुशी दी है।उन्होंने खेल दिवस के मौके पर यह पदक जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना भारत की पहली पैरा एथलीट हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।
Tokyo Paralympics: भाविना पटेल के सिल्वर मेडल जीतने पर खुशी से झूमे बॉलीवुड सितारे, यूं दी बधाई
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने भाविना को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया। अक्षय ने लिखा, 'अपने मेडल से इतिहास रचने के लिए आपका धन्यवाद। आपकी प्रतिभा देखकर मैं हैरान हूं'। इसके साथ ही रणदीप हुड्डा ने भी तालियां बजाते हुए भाविना को जीत की बधाई दी।
Thank you for making history with your medal, #BhavinaPatel. It amazes me to see your talent and perseverance. #Paralympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/9RCfgMTJQA A pioneer in her own right .. bravo 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 #BhavinaPatel#Silver #Paralympics pic.twitter.com/T7Cn7mS2S7
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक बार फिर शानदार जीत, भाविना पटेल इतने शानदार परफॉरमेंस के बाद मिली जीत पर मैं आपको सलाम करता हूं'। बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स के साथ साथ खेल जगत के सितारों ने भी भाविना की इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी है।
Glory, once again! Take a bow, Bhavina Patel, for winning silver with a stellar performance at #TokyoParalympics 2021! pic.twitter.com/GkF5yTQCgZ
खेल की बात करें तो भाविना ने खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की झोउ यिंग ने 3-0 से मात दी। चीनी खिलाड़ी ने यह मैच 11-7, 11-5, 11-6 के अंतर से जीता। झोउ यिंग शुरुआत से ही भारतीय एथलीट पर बढ़त बनाने में सफल रहीं। इसके बाद भाविना ने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुईं। फाइनल हारने के बावजूद भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी भाविना ने सिल्वर मेडल भारत की झोली में डाल दिया।
भाविना पटेल का टोक्यो पैरालंपिक में सफर शानदार रहा। वह अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहीं। विश्व रैंक में नंबर 12 पर मौजूद भाविना ने पैरालंपिक में दिग्गज खिलाड़ियों को मात दी। उनकी जीत का हर तरफ जश्न मनाया जा रहा है।