{"_id":"6127dd05566e2070ba5e3b6f","slug":"top-news-nusrat-jahan-gave-birth-to-son-and-kabir-khan-called-mughals-nation-builder","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पांच खबरें: नुसरत जहां ने बेटे को दिया जन्म और कबीर खान ने मुगलों को बताया 'राष्ट्र निर्माता'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
पांच खबरें: नुसरत जहां ने बेटे को दिया जन्म और कबीर खान ने मुगलों को बताया 'राष्ट्र निर्माता'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Thu, 26 Aug 2021 11:57 PM IST
विज्ञापन
नुसरत जहां
- फोटो : सोशल मीडिया
टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan Baby Boy) मां बन गई हैं। उन्होंने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। नुसरत जहां को 25 अगस्त की रात कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबरों की मानें तो एक्टर यश दासगुप्ता उन्हें अस्पताल लेकर आए थे। सोशल मीडिया पर नुसरत को फैंस बधाई दे रहे हैं।
Trending Videos
इमरान हाशमी
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
'सीरियल किसर' इमरान हाशमी का कहना है कि वो अपनी हर हिरोइन को किस कर-करके थक गए हैं। उन्होंने कहा कि वो ऐसी फिल्में करने के लिए मजबूत थे, जो उनकी 'सीरियल किसर' की इमेज के करीब हो। उन्होंने यह बात अपने हालिया इंटरव्यू में कही है। बता दें कि उनकी नई फिल्म चेहरे आ रही है। इमरान ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद ही खुद को मजाक के तौर पर 'सीरियल किसर' का टैग दिया था, लेकिन यह फैल गया और इस बारे में मीडिया भी बात करने लगी फिर सबकुछ बदल गया।
इमरान हाशमी का खुलासा: बताया कैसे बने 'सीरियल किसर'? बोले- अब 'किस' कर थक गया
इमरान हाशमी का खुलासा: बताया कैसे बने 'सीरियल किसर'? बोले- अब 'किस' कर थक गया
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वरा भास्कर
- फोटो : ट्विटर
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के चलते अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। चर्चाओं में बने रहने के साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने घर के गृह प्रवेश की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। दरअसल, स्वरा भास्कर ढाई साल बाद अपने रीडेवलपमेंट हुए घर में वापस चली गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने करीब 7 घंटे तक 7 तरह की पूजा की। इनमें गणेश पूजा, सत्यनारायण पूजा, रुद्राभिषेक, अंत में हवन और फिर गृह प्रवेश शामिल हैं। बता दें कि पिछले ढाई सालों से स्वरा के घर पर रिनोवेशन का काम चल रहा था। कुछ समय पहले ही वह अपने घर में वापस लौटी हैं। इस बारे में स्वरा ने बताया कि, "मैंने मुंबई में अपने घर में कभी भी इत्मीनान से पूजा नहीं की। यह रिनोवेशन काफी लंबा भी रहा था।
चर्चा मेंः स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं गृह प्रवेश की तस्वीरें, यूजर्स ने इस वजह से जमकर किया ट्रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने करीब 7 घंटे तक 7 तरह की पूजा की। इनमें गणेश पूजा, सत्यनारायण पूजा, रुद्राभिषेक, अंत में हवन और फिर गृह प्रवेश शामिल हैं। बता दें कि पिछले ढाई सालों से स्वरा के घर पर रिनोवेशन का काम चल रहा था। कुछ समय पहले ही वह अपने घर में वापस लौटी हैं। इस बारे में स्वरा ने बताया कि, "मैंने मुंबई में अपने घर में कभी भी इत्मीनान से पूजा नहीं की। यह रिनोवेशन काफी लंबा भी रहा था।
चर्चा मेंः स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं गृह प्रवेश की तस्वीरें, यूजर्स ने इस वजह से जमकर किया ट्रोल
कबीर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
मुगलों को असली राष्ट्र निर्माता बताकर फिल्म निर्देशक कबीर खान फिर से चर्चाओं में हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि मुगल हत्यारे नहीं, बल्कि असली राष्ट्र निर्माता थे। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कबीर खान को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कबीर खान अपने बयानों के कारण चर्चाओं में आए हैं। इससे पहले वो असहिष्णुता को लेकर भी बयान दे चुके हैं। कुछ साल पहले जब भारत में असहिष्णुता को लेकर विवाद हुआ था, उस वक्त कबीर खान का कहना था कि मुस्लिम अभिनेताओं के खिलाफ हमले भारत में असहिष्णुता बढ़ने के संकेत हैं।
चर्चा में: मुगलों को 'राष्ट्र निर्माता' बताने वाले कबीर खान ने कहा था- 'कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा', गलत बताया जा रहा है इतिहास
चर्चा में: मुगलों को 'राष्ट्र निर्माता' बताने वाले कबीर खान ने कहा था- 'कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा', गलत बताया जा रहा है इतिहास
विज्ञापन
अली फजल
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेता अली फजल ने सभी लोगों को टिकाकरण की सलाह दी है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा सबसे अहम हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए बेहतर तरीके से तैयारी की जरूरत है। तीसरी लहर आने से पहले सभी लोग अपने परिवार के सभी सदस्यों, करीबी दोस्तों और कर्मचारी को टीका लगवा लें।
सलाह: अली फजल बोलें- सभी लोग लगाएं वैक्सीन, कोरोना से बचाव में सुरक्षा अहम
सलाह: अली फजल बोलें- सभी लोग लगाएं वैक्सीन, कोरोना से बचाव में सुरक्षा अहम