बॉक्स ऑफिस पर घटती जा रही है 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की कमाई, जानें कार्तिक की फिल्म का कलेक्शन
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जानें फिल्म ने आठवें दिन कितने का कलेक्शन किया है।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का अब तक का कलेक्शन
- पहला दिन (ओपनिंग डे) - 7.75 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन - 5.25 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन - 5.5 करोड़ रुपये
- चौथा दिन - 5 करोड़ रुपये
- पांचवां दिन - 1.75 करोड़ रुपये
- छठा दिन - 1.75 करोड़ रुपये
- सातवां दिन - 1.85 करोड़ रुपये
आज आठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का आज का कलेक्शन
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने आज आठवें दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं कुल मिलाकर अभी तक कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30.1 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मालदीव में की न्यू ईयर पार्टी, 2026 का किया शानदार स्वागत; देखें तस्वीरें
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' से कड़ी टक्कर मिल रही है। 'धुरंधर' ने आज 28वें दिन 16.57 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 739.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के बारे में
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा है। समीर विद्वान्स ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोरा ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले इसका निर्माण किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रे और अनन्या पांडे ने रूमी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया सहायक भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: थलपति विजय की 'जन नायकन' के ट्रेलर की तारीख हुई तय, जानें सही दिन और समय; तीन भाषाओं में होगा रिलीज