सब्सक्राइब करें

‘राजा शिवाजी’ से लेकर ‘वी शांताराम’ और 'ईथा' तक, इस साल रिलीज होंगी ये बायोपिक फिल्में; यहां देखें पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 08 Jan 2026 04:03 PM IST
सार

Biopic Movies In 2026: इस साल कई बायोपिक फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इनमें रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’ से लेकर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों से सजी कई अन्य दिग्गजों की बायोपिक फिल्में भी शामिल हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट…

विज्ञापन
Upcoming Biopic Movies Release in 2026 From V Shantaram To Kalam Raja Shivaji Maa Vande Nikam Eetha White
2026 में रिलीज होंगी ये बायोपिक फिल्में - फोटो : अमर उजाला

साल 2026 के शुरू होते ही फिल्मों की घोषणा और रिलीज डेट भी सामने आने लगी है। साल की शुरुआत ही बॉलीवुड फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज के साथ हुई। इसके अलावा साल के पहले ही महीने यानी जनवरी में ही कई फिल्में रिलीज होनी है। हर साल की तरह 2026 में भी अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में देखने को मिलेंगी। इस साल कई बायोपिक फिल्में भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं…

Trending Videos
Upcoming Biopic Movies Release in 2026 From V Shantaram To Kalam Raja Shivaji Maa Vande Nikam Eetha White
राजा शिवाजी - फोटो : एक्स

राजा शिवाजी
मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज पर कई फिल्में बन चुकी हैं। अब रितेश देशमुख एक बार फिर छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक नई फिल्म बना रहे हैं। इसका नाम ‘राजा शिवाजी’ है। पिछले दिनों रितेश ने फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में रितेश देशमुख न सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे, बल्कि फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी खुद ही किया है। फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। वहीं फिल्म की कास्ट भी काफी बड़ी है। इसमें रितेश देशमुख के अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, जेनेलिया देशमुख, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान और जितेंद्र जोशी सरीखे कलाकारों के नाम शामिल हैं। ‘राजा शिवाजी’ 1 मई 2026 को रिलीज होनी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Upcoming Biopic Movies Release in 2026 From V Shantaram To Kalam Raja Shivaji Maa Vande Nikam Eetha White
सिद्धांत चतुर्वेदी और तमन्ना भाटिया - फोटो : इंस्टाग्राम-@siddhantchaturvedi

वी. शांताराम
दिग्गज फिल्म निर्माता वी. शांताराम की बायोपिक में सिद्धांत चतुर्वेदी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। वो वी. शांताराम का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म का निर्माण अभिजीत शिरीष देशपांडे कर रहे हैं। फिल्म में वी. शांताराम के मूक फिल्म युग से लेकर रंगीन सिनेमा के आगमन तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म में तमन्ना भाटिया भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। अभी फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इसके इसी साल रिलीज होने की संभावना है।

Upcoming Biopic Movies Release in 2026 From V Shantaram To Kalam Raja Shivaji Maa Vande Nikam Eetha White
श्रद्धा कपूर और विठाबाई नारायणगांवकर - फोटो : सोशल मीडिया

ईथा
‘ईथा’ महाराष्ट्र की प्रसिद्ध तमाशा और लावणी कलाकार विठाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक है। फिल्म में श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी, जो विठाबाई नारायणगांवकर का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘छावा’ का निर्देशन करने वाले लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं। रणदीप हुड्डा फिल्म में लीड एक्टर के किरदार में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके इसी साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।

विज्ञापन
Upcoming Biopic Movies Release in 2026 From V Shantaram To Kalam Raja Shivaji Maa Vande Nikam Eetha White
श्री श्री रविशंकर की बायोपिक करेंगे विक्रांत मैसी - फोटो : इंस्टाग्राम-@vikrantmassey

व्हाइट
विक्रांत मैसी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक ‘व्हाइट’ में नजर आएंगे। यह कोलंबिया के गृहयुद्ध को समाप्त करने में श्री श्री रविशंकर की भूमिका पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग कोलंबिया में ही हुई है। मोंटू बस्सी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के 2026 के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed