{"_id":"674ab2dc871cbdd0ad033e1d","slug":"vicky-kaushal-talk-about-wife-katrina-kaif-said-she-is-the-the-subedar-of-my-style-team-2024-11-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने पत्नी को लेकर किया ये खुलासा, कैटरीना कैफ को बताया अपनी स्टाइल टीम का सूबेदार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने पत्नी को लेकर किया ये खुलासा, कैटरीना कैफ को बताया अपनी स्टाइल टीम का सूबेदार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Sat, 30 Nov 2024 12:11 PM IST
सार
अभिनेत्री कैटरीना कैफ को उनके पति विक्की कौशल अपनी स्टाइलिंग टीम की सूबेदार मानते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनके कपड़ों का ध्यान रखती हैं।
विज्ञापन
1 of 6
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
- फोटो : इंस्टाग्राम @katrinakaif
Link Copied
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना को लेकर कुछ बात कही है। विक्की कौशल ने कहा कि उनकी पत्नी ने उनकी अलमारी का चार्ज ले लिया है।
पत्नी को मानते हैं स्टाइलिंग टीम का सूबेदार
विक्की कौशल ने कहा कि उनकी पत्नी इस बात का ध्यान रखती हैं कि वह 'थोड़ा प्रेजेंटेबल' दिखें। उन्होंने मजाकिया अंदाज में उन्हें अपनी स्टाइलिंग टीम का 'सूबेदार' भी कहा है।
फैशन रूटीन के लिए बोले विक्की कौशल
विक्की कौशल ने अपने फैशन रूटीन के बारे में एक मजेदार जानकारी साझा की, उन्होंने स्वीकार किया कि वे 'फैशन में अक्षम' हैं। जब उनसे उनके आउटफिट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा किया कि वे प्रेजेंटेबल दिखने के लिए एक टीम पर निर्भर हैं, मजाक में उन्होंने कहा कि वे अपने लुक को सही बनाने के लिए 'सेना' पर निर्भर हैं।
4 of 6
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम
फैशन की नहीं है जानकारी
विक्की कौशल ने कहा, 'मैं वास्तव में एक फैशन में अक्षम व्यक्ति हूं। मैं खुद को थोड़ा प्रेजेंटेबल बनाने के लिए सेना पर निर्भर हूं।' विक्की कौशल ने खाने को लेकर भी कुछ बातें कही हैं।
विज्ञापन
5 of 6
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम
कैटरीना के पैनकेक पसंद करते हैं विक्की कौशल
उन्होंने अपनी पसंदीदा डिश- सफेद मक्खन और आम के अचार के साथ आलू पराठा का भी खुलासा किया, उन्होंने कहा कि कैटरीना ने पराठों के लिए उनके प्यार को अपनाया है, जबकि वह उनके पैनकेक के दीवाने हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथ रहने से उनकी पूर्णता मिलती है, उनके जीवन की कमियों को पूरा किया जाता है तथा उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने की प्रेरणा मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।