{"_id":"68a9a0fbbdf1b9788d055772","slug":"vineet-kumar-singh-birthday-know-about-mukkabaaz-and-chhaava-movie-fame-actor-career-and-life-story-2025-08-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vineet Kumar Singh: बास्केटबॉल के खिलाड़ी रहे, पढ़ाई कर डॉक्टर बने, संघर्ष की राह पर चल एक्टिंग में जमाए पैर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vineet Kumar Singh: बास्केटबॉल के खिलाड़ी रहे, पढ़ाई कर डॉक्टर बने, संघर्ष की राह पर चल एक्टिंग में जमाए पैर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 24 Aug 2025 09:04 AM IST
सार
Vineet Kumar Singh Birthday: 'छावा' के कवि कलश यानी एक्टर विनीत कुमार सिंह आज रविवार 24 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों तरह से अभिनेता के लिए यह साल काफी खास है। विनीत कुमार सिंह चर्चित सितारों में शामिल हैं। मगर, इसके पीछे संघर्ष का एक दौर रहा है।
अभिनेता विनीत कुमार सिंह आज 24 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। यह साल उनके लिए काफी खास रहा है। फिल्म 'छावा' में कवि कलश की भूमिका से वे खूब छाए। फिर फिल्म 'जाट' और 'रंगीन' सीरीज में नजर आए। यह तो रही प्रोफेशनल फ्रंट पर बात। निजी जिंदगी में भी अभिनेता की 'पदोन्नति' हुई। वे पिता बने हैं। इस साल जुलाई में उन्होंने संतान के रूप में बेटे का स्वागत किया है। आज अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनके बारे में...
Trending Videos
2 of 8
विनीत कुमार सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
वाराणसी में जन्म, डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद बने एक्टर
विनीत कुमार का जन्म 24 अगस्त 1981 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ। उनका बचपन गंगा के घाटों और बनारस की जीवंत संस्कृति के बीच बीता। उनके पिता एक गणितज्ञ थे, जिनके अनुशासन ने विनीत को मेहनत सिखाई तो मां से कला और संगीत के प्रति लगाव मिला। विनीत को खेलों का भी शौक था। वे राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। स्कूल के नाटकों में हिस्सा लेना उन्हें पसंद था, लेकिन परिवार की ख्वाहिश उन्हें मेडिकल की पढ़ाई की ओर ले गईं। उन्होंने आयुर्वेद में एमडी की डिग्री ली और डॉक्टर बन गए। मगर, सिनेमा का जादू उन्हें बार-बार पुकारता रहा। आखिरकार, उन्होंने अपने जुनून को चुना और मुंबई का रुख किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
विनीत कुमार सिंह
- फोटो : अमर उजाला
महेश मांजरेकर ने दिया पहला मौका
विनीत की पहली बार मुंबई आने की कहानी दिलचस्प है। वे एक टैलेंट हंट शो में हिस्सा लेने आए थे। निर्देशक महेश मांजरेकर भी बतौर जज इस शो का हिस्सा थे। उन्होंने विनीत की प्रतिभा को पहचाना। साल 2002 में उन्होंने विनीत को फिल्म 'पिताह' में मौका दिया। हालांकि, यह फिल्म नहीं चली। फिर, 2003 में उन्होंने 'हथियार' और 'चैन खुली की मैन खुली' जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने मराठी, तमिल, और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। विनीत ने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। यह उनके संघर्ष का दौर था। फिर साल 2010 में मराठी-हिंदी फिल्म 'सिटी ऑफ गोल्ड' उनकी जिंदगी में नई उम्मीद बनकर आई और विनीत के करियर को गति मिली।
4 of 8
फिल्म छावा और जाट में विनीत
- फोटो : इंस्टाग्राम
अनुराग कश्यप को मानते हैं गुरु
फिल्म 'सिटी ऑफ गोल्ड' के दौरान विनीत की मुलाकात अनुराग कश्यप से हुई, जिन्होंने उन्हें 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में दानिश खान की यादगार भूमिका दी। इस फिल्म ने विनीत को इंडस्ट्री में एक नई पहचान दी। बता दें कि विनीत, अनुराग कश्यप को अपना मेंटॉर मानते हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद विनीत ने बॉम्बे टॉकीज (2013), गोरी तेरे प्यार में (2013), अगली (2014), और बॉलीवुड डायरीज (2016) जैसी फिल्मों में सहायक किरदार निभाए। 'मुक्काबाज' विनीत के करियर का मील का पत्थर थी। इसमें उन्होंने पहली बार बॉक्स श्रवण सिंह का लीड रोल किया। उन्होंने इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग ली थी। फिर विनीत ने दास देव, गोल्ड, सांड की आंख, आधार और गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में काम किया है। इस साल वे 'छावा' और 'जाट' जैसी फिल्मों में नजर आए।
विज्ञापन
5 of 8
विनीत कुमार सिंह सीरीज 'रंगीन' में
- फोटो : इंस्टाग्राम
ओटीटी की दुनिया में पहचान
विनीत ने ओटीटी की दुनिया में भी अपनी जगह बनाई। बार्ड ऑफ ब्लड (2019), बेताल (2020), और रंगबाज: डर की राजनीति (2022), घुसपैठिया (2024) में उनके किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता। खास तौर पर रंगबाज ने उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा सितारा बना दिया। इस साल रिलीज हुई उनकी सीरीज 'रंगीन' की भी काफी तारीफ हुई है। विनीत न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि एक कुशल लेखक भी। 'मुक्काबाज' की कहानी लिखने के अलावा उन्होंने कई स्क्रिप्ट्स पर काम किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'लेखन मेरे लिए एक तरह की थैरेपी है। मैं जो किरदार जीता हूं, उन्हें पहले कागज पर उतारता हूं।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।