मनोरंजन जगत की इस रंगीन दुनिया में प्यार, इकरार की तकरार के कई किस्से और कहानियां सुनने को मिलते हैं। बाहर से खूबसूरत दिखने वाली इस दुनिया में कौन किसका दोस्त है या कौन दिखावा कर रहा है, यह कह पाना आसान नहीं होता। यहां पल भर में लोगों के रिश्ते बदलते हैं और इनके बीच जमकर तकरार भी देखने को मिलती है। बॉलीवुड में कुछ सितारों के बीच के विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि वह वर्षों तक लोगों को याद रहते हैं। ऐसे ही कुछ विवादों से आपको रूबरू कराने के लिए अमर उजाला ने एक सीरीज शुरू की है। तो चलिए आज 'विवाद बॉलीवुड के' में पेश है रवीना टंडन और करिश्मा कपूर से जुड़ा विवाद, जिसमें अभिनेत्रियां एक-दूसरे के बाल नोंचने पर उतारू हो गई थीं।
Vivaad Bollywood Ke: जब अजय देवगन बने रवीना-करिश्मा की कैट फाइट की वजह, नोंच लिए थे एक-दूसरे के बाल
रवीना टंडन और करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं। एक समय ऐसा था जब दोनों का ही दिल अजय देवगन के लिए धड़कता था। उन दिनों अजय देवगन रवीना टंडन को डेट करने के चलते सुर्खियों में थे। वहीं, कुछ समय बाद खबरें आने लगीं कि अजय करिश्मा के करीब आ रहे हैं और उन्होंने रवीना से ब्रेकअप कर लिया है। बस फिर क्या था अजय के चलते दोनों अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट शुरू हो गई और दोनों शूटिंग के दौरान हुई लड़ाई में एक-दूसरे के बाल नोंचने लगीं।
Siddhaanth Surryavanshi: पिता को याद कर भावुक हुई बेटी, पोस्ट शेयर कर लिखा- आपसे किए वादे पूरे नहीं कर पाऊंगी
यह बात है 1994 की जब रवीना टंडन और करिश्मा कपूर 'आतिश' फिल्म में साथ काम कर रही थीं। फराह खान ने एक शो में इस बात का खुलासा किया था कि आतिश फिल्म में वह एक गाने को कोरियोग्राफ कर रही थी, जिसमें रवीना और करिश्मा थीं। अचानक ही दोनों के बीच लड़ाई होने लगी और दोनों एक-दूसरे को अपनी विग से मारने लगीं। दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों सेट पर सभी के सामने एक-दूसरे के बाल नोंचने लगी थीं। किसी तरह दोनों की लड़ाई को शांत कराया गया, लेकिन यह बात यहां खत्म नहीं हुआ। दोनों की लड़ाई आगे भी जारी रही।
Bollywood Jodi: जब अपनी ही सहेली की सौतन बन गईं ये अभिनेत्रियां, उनका घर उजाड़ अब जी रहीं खुशहाल जिंदगी
एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवीना टंडन ने बिना नाम लिए ही करिश्मा पर निशाना साधा था। रवीना टंडन ने कहा था, 'मैं एक्ट्रेस का नाम नहीं लूंगी, लेकिन वह काफी असुरक्षित थीं और उन्होंने मुझे चार फिल्मों से निकलवा दिया। वह निर्माता और एक्टर के करीब थीं, इसलिए ये चीजें होती हैं और मैं इस तरह के खेल नहीं खेलती।' इसके बाद शाहरुख खान की दिवाली पार्टी में दोनों का आमना सामना हुआ तो उन्होंने साथ में पोज नहीं दिया। इस पर रवीना ने कहा था कि, 'करिश्मा मेरे जीवन में किसी भी तरह से शामिल नहीं है। मैं प्रोफेशनल हूं। जरूरत पड़ी तो मैं एक झाड़ू के साथ भी पोज दूंगी। प्रोफेशनली मैं अजय या करिश्मा के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। काम के मामले मैं में अहंकार जैसी बेवकूफी से परेशान नहीं होती।'
Richa Chadha: ऋचा चड्ढा के हाथ लगी इंडो-ब्रिटिश फिल्म, बतौर लीड एक्ट्रेस जल्द करेंगी इंटरनेशनल डेब्यू
वहीं, 'अंदाज अपना अपना' में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन एक साथ नजर आई थीं, लेकिन सेट पर दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती थीं। दोनों ने फिल्म का प्रमोशन भी साथ नहीं किया था। वहीं, अब रवीना और करिश्मा अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की है, तो करिश्मा कपूर का संजय कपूर से तलाक हो चुका है। वहीं, अजय देवगन काजोल से शादी कर चुके हैं।
Jacqueline Fernandez: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को राहत, कोर्ट से मिली जमानत