कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते और उसी तरह मनोरंजन जगत में लोगों के बीच की तकरार को भी छुपाने का कोई तरीका नहीं है। यहां कभी किसी के प्यार के किस्से सुनने को मिलते हैं, तो कुछ सितारों के बीच की तकरार खूब सुर्खियां बटोर लेती हैं। ‘विवाद बॉलीवुड के’ में हम आपको मनोरंजन जगत से जुड़े कुछ ऐसे ही विवादों से रूबरू कराते हैं। तो चलिए आज ‘विवाद बॉलीवुड के’ में पेश है करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा यह विवाद...
Vivaad Bollywood ke: जब करीना-प्रियंका ने एक-दूसरे पर कसे तंज, फिर ‘कॉफी’ की कड़वाहट ने दूर किए गिले-शिकवे
‘एतराज’ से शुरू हुआ विवाद
करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बीच विवाद की शुरुआत ने ‘एतराज’ फिल्म के दौरान हुई थी। करीना अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं, तो प्रियंका का किरदार ग्रे शेड का था। फिल्म रिलीज होने के बाद प्रियंका के अभिनय को काफी सराहा गया, लेकिन ऐसी खबरें सामने आईं कि करीना को यह पसंद नहीं आ रहा था। इस फिल्म से ही दोनों के बीच विवाद की शुरुआत होने की बात सामने आने लगी, जो ‘कॉफी विद करण’ में करीना के प्रियंका के एक्सेंट को लेकर दिए गए बयान के बाद और भी बढ़ गई।
‘कॉफी विद करण’ में कसे एक-दूसरे पर तंज
2012 में करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा बनने के बाद करीना और प्रियंका के बयानों ने इस कैट फाइट की चिंगारी को और बढ़ा दिया। इससे पहले दोनों ने कभी एक-दूसरे को लेकर बात नहीं की थी, लेकिन शो के दौरान वह तीखी बयानबाजी करने से पीछे नहीं हटीं। जब शो में करीना अकेले पहुंची थीं, तो करण ने उनसे सवाल किया था कि वह प्रियंका से क्या पूछना चाहती हैं? ऐसे में बेबो ने कहा, 'मैं जानना चाहूंगी कि उन्होंने एक्सेंट कहां से सीखा है?' इस पर जब प्रियंका शो का हिस्सा बनीं, तो उन्होंने कहा, 'मैंने यह एक्सेंट वहीं से सीखा है, जहां से उनके ब्वॉयफ्रेंड ने सीखा।' इतना ही नहीं नेशनल अवॉर्ड न जीतने के बारे में करीना ने कहा था कि यह मेरे लिए इतना जरूरी नहीं है, जिसके बाद प्रियंका ने कहा था, ‘आपके पास नहीं है, तो अंगूर खट्टे हैं।’ बता दें प्रियंका ने 2010 में ‘फैशन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था।
शाहिद भी बने थे कैट फाइट की वजह?
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले शाहिद कपूर के चलते भी करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा की कैट फाइट की खबरों ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं। पहले जहां शाहिद और करीना काफी समय तक रिलेशनशिप में थे, तो ब्रेकअप के बाद अभिनेता की नजदीकियां प्रियंका चोपड़ा से बढ़ गई थीं। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल पाया था, लेकिन करीना और प्रियंका के बीच की खटास पड़ने की खबरें सामने आने लगी थीं। हालांकि ‘कॉफी विद करण’ में जब प्रियंका और करीना साथ में पहुंचीं, तो उन्होंने शाहिद को इसके पीछे की वजह होने से इनकार किया था।
एक साथ ‘कॉफी काउच’ पर बैठ दूर किए मनमुटाव?
2019 में प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर पहली बार एक साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की थी। जब करण ने दोनों से उनके पुराने कमेंट्स के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि हम तब एक-दूसरे को जानते नहीं थे। हमने कभी भी एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया और इसलिए हमारे बीच दूरियां आ गई थीं। ऐसे में टॉक शो में साथ आकर एक्ट्रेसेस ने अपने बीच के मनमुटाव को खत्म कर दिया। वहीं, अब अभिनेत्री के बीच सब कुछ अच्छा है और वह रियलिटी शो में भी साथ नजर आई हैं।