सब्सक्राइब करें

Vivaad Bollywood Ke: जब ऐश्वर्या की वजह से सलमान के निशाने पर आए विवेक ओबेरॉय, बर्बाद हो गया था एक्टर का करियर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Tue, 22 Nov 2022 05:23 PM IST
विज्ञापन
Vivaad Bollywood Ke know the reason behind Salman Khan and Vivek Oberoi fight over Aishwarya Rai
सलमान खान, विवेक ओबेरॉय - फोटो : अमर उजाला

मनोरंजन जगत की इस रंगीन दुनिया में प्यार, इकरार और तकरार के किस्से और कहानियां अक्सर ही सुनने को मिलते हैं। बाहर से खूबसूरत सी दिखने वाली इस दुनिया में पल भर में लोगों के रिश्ते बदलते हैं, ऐसे में कौन किसका दोस्त में या सिर्फ दिखावा कर रहा है, यह कह पाना आसान नहीं होता। लेकिन कुछ लोगों के बीच का विवाद बढ़ जाता है कि कई वर्षों बाद भी लोगों के जहन में रहता है। ऐसे ही कुछ विवादों से आपको रूबरू कराने के लिए अमर उजाला ने एक खास सीरीज शुरू की, जिसमें आज हम आपको सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच के हुई तकरार के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए आज ‘विवाद बॉलीवुड के’ में पेश है सलमान खान और विवेक ओबेरॉय स जुड़ा यह विवाद...

Trending Videos
Vivaad Bollywood Ke know the reason behind Salman Khan and Vivek Oberoi fight over Aishwarya Rai
सलमान खान, विवेक ओबेरॉय - फोटो : सोशल मीडिया

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच के झगड़ा आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। दोनों के बीच हुए विवाद की जड़ ऐश्वर्या राय थीं, जिनकी वजह से सलमान और विवेक आपस में भिड़ गए थे। यह बात है साल 1999 की, जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ नजर आए थे। दोनों की केमिस्ट्री न सिर्फ फिल्म में बल्कि रियल लाइफ में भी काफी बढ़िया थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और उनका ब्रेकअप हो गया। उस दौरान ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था। इतना ही नहीं कहा जाता है कि सलमान ने ऐश्वर्या की फिल्म के सेट पर पहुंचकर खूब बवाल भी किया था, जिसके बाद अभिनेत्री को फिल्म ही छोड़नी पड़ गई थी।

Malaika Arora: मलाइका का छलका दर्द, बोलीं- ट्रोलिंग की वजह से होने लगा था खुद की काबिलियत पर शक

विज्ञापन
विज्ञापन
Vivaad Bollywood Ke know the reason behind Salman Khan and Vivek Oberoi fight over Aishwarya Rai
सलमान खान, ऐश्वर्या राय, विवेक ओबेरॉय - फोटो : सोशल मीडिया

सलमान खान से ऐश्वर्या राय की दूरी बढ़ी तो वह विवेक ओबेरॉय के नजदीक आने लगीं। दोनों ‘क्यों हो गया ना’ के सेट पर मिले थे। वहीं, दोनों की नजदीकियों की खबरें सलमान को कतई पसंद नहीं आ रही थीं और एक दिन वह विवेक पर आगबबूला हो गए। सलमान ने विवेक को फोन कर खूब गालियां दी थीं। इस बात का खुलासा विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया था। दरअसल, 1 अप्रैल 2003 को विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और सलमान के खिलाफ कई बयान दिए। विवेक ने कहा कि 29 मार्च 2003 को रात 12:30 बजे से सुबह 5 बजे तक सलमान ने उन्हें 41 बार फोन किया। सलमान ने उन्हें गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी दी थी।

Shilpa-Raj Kundra: शिल्पा से मुलाकात, पहली बीवी से तलाक और फिर..., पढ़िए शिल्पा-राज के प्यार का दिलचस्प किस्सा

Vivaad Bollywood Ke know the reason behind Salman Khan and Vivek Oberoi fight over Aishwarya Rai
विवेक ओबेरॉय, ऐश्वर्या राय - फोटो : सोशल मीडिया

इसका नतीजा ये हुआ कि ऐश्वर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से विवेक से दूरी बना ली। अभिनेत्री का मानना था कि विवेक को यह मामला इस तरह पब्लिक में नहीं लाना चाहिए था। धीरे-धीरे विवेक की फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बढ़ने लगी और उन्हें काम मिलना बंद हो गया। वहीं, विवेक को काम न मिलने के पीछे सलमान का हाथ होने की खबरें आने लगीं, जिस पर भाईजान ने कहा था कि विवेक से उनकी कोई व्यक्तिगत दिक्कत नहीं है। उन्होंने किसी से भी ऐसा करने के लिए नहीं कहा है।

Bollywood:  अपनी जिंदगी में बेहद बुरा दौर देख चुके हैं ये सितारे, कोई हुआ दिवालिया तो किसी को लेना पड़ा उधार

विज्ञापन
Vivaad Bollywood Ke know the reason behind Salman Khan and Vivek Oberoi fight over Aishwarya Rai
सलमान खान, विवेक ओबेरॉय - फोटो : सोशल मीडिया

छह साल बाद विवेक ने फराह खान के एक शो में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना अपनी गलती माना। शो के दौरान विवेक ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले भी मुझे लग रहा था कि मैं शायद गलत कर रहा हूं। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था और मर्दों की तरह बात करके पूछना था कि क्या दिक्कत है। उन्हें मारना था तो मार लेते, मेरे पास भी दो हाथ हैं। लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाया। उस वक्त मैंने कुछ ऐसी चीजें कह दीं, जो नहीं कहनी चाहिए थी और इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं। विवेक के माफी मांगने का भी भाईजान पर असर नहीं हुआ और आज भी दोनों के रिश्ते ठीक नहीं हैं।

Munmun Dutta: एक्सीडेंट के बाद 'बबीता जी' ने साउदी अरब से साझा की तस्वीर, बताया अपनी सेहत का हाल

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed