मनोरंजन जगत की दुनिया में प्यार और तकरार के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे। कभी किन्हीं दो सितारों में विवाद छिड़ जाता है, तो कभी निर्देशक और एक्टर के बीच मनमुटाव शुरू हो जाता है। लेकिन आज 'विवाद बॉलीवुड के' में हम आपको एक ऐसे विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इंडस्ट्री को दो खेमों में बंट दिया था। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुए इस विवाद में नेपोटिज्म और आउटसाइडर-इनसाइडर पर बहस छिड़ गई थी। एक-एक करके ये विवाद बढ़ता जा रहा था और इसकी आंच म्यूजिक इंडस्ट्री तक भी जा पहुंची थी। इसी सबके बीच सिंगर सोनू निगम और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी, जो काफी सुर्खियों में रही।
Vivaad Bollywood Ke: सुशांत की मौत के बाद सोनू के बयान पर मचा था बवाल, भूषण को बचाने दिव्या ने संभाली थी कमान
सुशांत की मौत के बाद शुरू हुआ विवाद
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था। बॉलीवुड के बड़े-बड़े चेहरों के साथ प्रोडक्शन हाउस पर भी अंगूली उठने लगी थी और इसी बीच सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री के माफियाओं पर हमला बोल दिया। सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर कहा था कि जिस तरह सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के माफियाओं की पोल खुलने लगी है, उसी तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी माफिया हैं। इनकी वजह से म्यूजिक कंपोजर, गीतकार और सिंगर परेशान हो जाते हैं। इसके साथ सोनू निगम ने बिना नाम लिए ही दो बड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि अगर ये आउटसाइ़र को मौका नहीं देंगे तो आने वाले समय में किसी सिंगर, कंपोजर या गीतकार की मौत की खबर भी सामने आ सकती है।
Broken Relations: प्यार होने के बाद जब इन सितारों का बदला मन, ऐन मौके पर सगाई तोड़ किया शादी से इनकार
सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसने हंगामा खड़ा कर दिया था। सोशल मीडिया पर कुछ लोग सोनू का समर्थन कर रहे थे, तो कुछ ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। वहीं, इस सबके बीच टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार के एक ट्वीट ने मामले को और बढ़ा दिया। दिव्या ने सोनू निगम को अहसान फरामोश बताया और कहा कि वह झूठी कहानी बेचकर लोगों के दिमाग के साथ खेल रहे हैं। उनका कहना था कि सोनू निगम म्यूजिक इंडस्ट्री के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। दिव्या की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद सोनू निगम ने फिर से एक वीडियो शेयर कर कहा कि 'लातों के माफिया बातों से नहीं मानते।'
Bollywood: फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी करोड़ों की कमाई करते हैं ये बॉलीवुड सितारे, जानिए रेस में कौन आगे
यह कहना था सिंगर का
सोनू निगम का कहना था, 'मैंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन मेरे खिलाफ छह बड़े कंपोजर इंटरव्यू देने लगे। इससे पता चलता है कि माफिया मेरे पीछे लगे हैं। मैंने तो बस नए लोगों को मौका देने की अपील की थी।' इसके बाद सोनू निगम और भी मुखर हो गए। उन्होंने भूषण कुमार का नाम लेकर कहा, 'मुझसे पंगा मत लो।' सोनू ने स्मिता ठाकरे, बाल ठाकरे और सहारा श्री से मिलाने के लिए भूषण के उनके सामने गिड़गिड़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भूषण उनसे अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम से बचाने की अपील भी करते थे। साथ ही उन्होंने मीटू कैंपन को लेकर भी भूषण पर तंज कसा था।
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को फिर लगा झटका, इस प्रिय सदस्य की मौत से नम हुईं आंखें
दिव्या खोसला ने दिया करारा जवाब
सोनू निगम के इस वीडियो के बाद दिव्या खोसला कुमार उनपर जमकर बरसी थीं। उन्होंने 12 मिनट का वीडियो शेयर कर सोनू निगम की क्लास लगाई और उन्हें अहसान फरामोश बताया। दिव्या ने सोनू को रामलीला में पांच रुपये लेकर गाने वाला बताते हुए कहा कि उनके आरोप बिल्कुल गलत हैं। जिस गुलशन कुमार ने उन्हें मुंबई में काम दिया उनकी ही कंपनी के खिलाफ वह नेगेटिव कैंपन चल रहे हैं। दिव्या ने कहा कि टी सीरीज में 95 फीसदी स्टाफ आउटसाइडर है। दिव्या ने तो सोनू निगम से ही सवाल कर लिया कि उन्होंने कितनी लोगों को मौका दिया है या उनका नाम आगे रिकमेंड किया है। अबु सलेम से बचने की बात पर दिव्या ने कहा कि सोनू निगम के अबु सलेम के साथ क्या रिश्ते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मीटू के आरोप को ब्लेकमेकिंग का केस बताया था। उन्होंने कहा था कि सोनू निगम के वीडियो के बाद से उनके परिवार को डेथ थ्रेट आने लगे थे। दोनों की बीच हुआ यह विवाद काफी समय तक सुर्खियों में बना रहा था और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी था।
Broken Relations: प्यार होने के बाद जब इन सितारों का बदला मन, ऐन मौके पर सगाई तोड़ किया शादी से इनकार