सब्सक्राइब करें

The Bengal Files: बुधवार को लाखों में सिमटी ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई, जानिए 6वें दिन कितना रहा कलेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Wed, 10 Sep 2025 09:26 PM IST
सार

The Bengal Files Day 6 Box Office Collection: फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले काफी विवादों में घिरी रही। इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन चंद दिनों में इसका कलेक्शन लाखों में सिमटने लगा है।

विज्ञापन
Vivek Agnihotri Directed Film The Bengal Files Day 6 Wednesday Box Office Collection
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में इतिहास का एक स्याह पन्ना दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन काफी धीमा है। 1.75 करोड़ रुपये से अपना खाता खोलने वाली इस फिल्म का कलेक्शन 6वें दिन काफी कम हो गया है। 

loader
Trending Videos
Vivek Agnihotri Directed Film The Bengal Files Day 6 Wednesday Box Office Collection
'द बंगाल फाइल्स - फोटो : एक्स (ट्विटर)

6वें दिन का क्लेक्शन कितना रहा? 
अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने बुधवार यानी 6वें दिन सिर्फ 64 लाख रुपये ही कमाए हैं। इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी 9.89 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। जिस तरह से इसका कलेक्शन कम हो रहा है, उससे लगता नहीं है कि यह अपना बजट वसूल कर पाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Vivek Agnihotri Directed Film The Bengal Files Day 6 Wednesday Box Office Collection
'द बंगाल फाइल्स' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

डायरेक्ट एक्शन डे की दर्दनाक की कहानी दिखाती है फिल्म 
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर बनी है। उस समय में बंगाल में हुए भयावह दंगों की कहानी इस फिल्म में है। यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की चर्चित ट्रिलॉजी की आखिरी कड़ी है। इससे पहले इस ट्रिलॉजी की ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो चुकी हैं।  

ये खबर भी पढ़ें: The Bengal Files Review: टुकड़ों में अच्छी लगती है ‘द बंगाल फाइल्स', कई सीन अच्छे पर क्लाइमैक्स तक ऊब जाएंगे
Vivek Agnihotri Directed Film The Bengal Files Day 6 Wednesday Box Office Collection
द बंगाल फाइल्स - फोटो : एक्स (ट्विटर)

फिल्म से जुड़ी है नामी स्टार कास्ट
'द बंगाल फाइल्स' को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं। अनुपम खेर ने महात्मा गांधी की भूमिका फिल्म में निभाई है। पल्लवी जोशी मां भारती के रोल में दिखी हैं। 

विज्ञापन
Vivek Agnihotri Directed Film The Bengal Files Day 6 Wednesday Box Office Collection
फिल्म 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

‘बागी 4’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग'  से मुकाबला 
‘द बंगाल फाइल्स’ का मुकाबला थिएटर में एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ और हॉरर मूवी ‘द कॉन्ज्यूरिंग' से है। ‘बागी 4’ ने बुधवार को 1.67 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं ‘द कॉन्ज्यूरिंग' ने 2.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इन दोनों ही फिल्मों को थिएटर में 6 दिन पूरे हो चुके हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed