वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा की उन खूबसूरत अदाकाराओं में से एक रहीं जिनकी किस्मत उन्हें इंडस्ट्री में लाई और उन्हें देश की नंबर वन एक्ट्रेस बना दिया। बेहद कम उम्र में ही उन्हें यह मौका मिल गया था जो लोगों को सालों साल स्ट्रगल करने के बाद भी नहीं मिलता है। तो वहीं 70 से 80 के दशक के बीच कई फिल्में बनी हैं, जिन्हें आज भी देखना लोग पसंद करते हैं। उस जमाने में अपने पसंदीदा कलाकार को सामने से देखने के लिए लोगों में अलग ही लेवल की दीवानगी होती थी। तो वहीं हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान के नए टॉक शो 'द इनविंसिबल्स विद अरबाज खान' पिता में सलीम खान और मां हेलन के बाद अब गुजरे जमाने की अदाकारा वहीदा रहमान ने अरबाज के शो में शिरकत की। यहां उन्होंने अपने दौर के कई अनसुने किस्से साझा किए। उनमें से एक किस्सा कुछ ऐसा रहा कि राज कपूर की जिद के चलते सबकी जान पर बन आई थी।
Arbaaz Show: जब राज कपूर की जिद पड़ गई थी वहीदा रहमान की जान पर भारी, हालत संभालने हो गए थे मुश्किल
यह तब का किस्सा है जब वहीदा रहमान अपनी फिल्म की कास्ट के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थीं। तब वहीदा रहमान ने राज कपूर के साथ दो फिल्मों में काम किया जिनमे से एक थी तीसरी कसम। इस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें रतलाम से होकर जाना था। वहीदा बताती है की, 'भोपाल और रतलाम से आगे एक शहर था जहां बहुत सारे कॉलेज थे। हम ट्रेन में थे, एक डिब्बे में राज जी और उनके दोस्त तो दूसरे डिब्बे में मैं, मेरी बहन और मेरी हेयर ड्रेसर। तभी ट्रेन रूक गई, सभी पूछने लगे कि क्या हुआ। पता चला कि बहुत से कॉलेज के लड़कों ने ट्रेन रोक दी है। लड़कों का राज कपूर से कहना था कि वो उनसे मिलना चाहते हैं। राज कपूर ने भी सभी से मुलाकात की लेकिन तभी उन लड़कों ने कहा कि वहीदा जी को भी बुलाइए। हम उनके भी बड़े फैन हैं, लेकिन राज कपूर ने कहा कि वो लेडीज हैं उन्हें नहीं बुला सकते, लेकिन वो छात्र नहीं माने।
यह भी पढ़ें: प्रियंका ने खराब किया कृष्णा-कश्मीरा का किसिंग मोमेंट, फैंस बोले- बीच में घुसने की आदत कायम
यह भी पढ़ें: PAK क्रिकेटर के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आईं उर्वशी, बर्थडे पोस्ट देख यूजर्स ने ली चुटकी
यह भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी की 10 साल पुरानी फिल्म के होर्डिंग से हड़कंप, पढ़िए नाम के खेल का दिलचस्प किस्सा