ब्रह्मास्त्र की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस ने एक नई रफ्तार पकड़ ली थी। रणबीर-आलिया की इस फिल्म ने बॉलीवुड पर लगे ग्रहण को काफी हद तक दूर किया था। वहीं, इसी हफ्ते रिलीज हुई फिल्म चुप और धोखा एक बार फिर लोगों को धोखा दे गई। कुछ दिनों के लिए बॉक्स ऑफिस पर आई बहार अब जाती दिख रही है। बीते कुछ दिनों ने सिनेमाघरों पर ना ब्रह्मास्त्र का वार काम कर रहा और ना ही सनी देओल की चुप दहाड़ मार पा रही है। इसी बीच अब बुधवार को हुई इन सभी फिल्मों की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं किस फिल्म ने किया कितना कारोबार-
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’ का वार, अब पीएस-1 और विक्रम वेधा पर टिका दारोमदार
ब्रह्मास्त्र की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस ने एक नई रफ्तार पकड़ ली थी। रणबीर-आलिया की इस फिल्म ने बॉलीवुड पर लगे ग्रहण को काफी हद तक दूर किया था।



ब्रह्मास्त्र
तीन हफ्ते से ताबड़तोड़ कमाई करने वाली अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की कमर अब बॉक्स ऑफिस पर टूटती नजर आ रही है। ओपनिंग डे से ही जमकर कमाई कर रही इस फिल्म के कारोबार में अब गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, बात करें बीते दिन यानी बुधवार को हुई फिल्म की कमाई कि तो ब्रह्मास्त्र ने अपनी रिलीज के तीसरे बुधवार को शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 20वें दिन करीब 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 259.46 करोड़ रुपये हो गया है।
Brahmastra Box Office Collection Day 20: ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन में फिर आई स्थिरता? ऐसा रहा 20वें दिन का हाल

चुप
करीब 28 करोड़ की लागत से बनी सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म चुप की आवाज बॉक्स ऑफिस पर गायब ही हो गई है। रिलीज के पहले दिन उम्मीद के मुताबिक थोड़ी कमाई करने वाली इस फिल्म के कारोबार में कोई खास उछाल देखने को नहीं मिल रहा है। फिल्म का कलेक्शन रोजाना गिरता ही जा रहा है। इसी बीच बुधवार को हुई फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने छठवें दिन महज 0.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, फिल्म का कुल कलेक्शन 9.65 करोड़ तक पहुंच गया है।
Vikram Vedha vs PS1: ऋतिक की फिल्म 'पीएस 1' को नहीं दे सकती बॉक्स ऑफिस पर मात! बोले विक्रम वेधा के निर्देशक

धोखा
अभिनेता आर माधवन और अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' सिने प्रेमियों के सच में धोखा साबित हुई। फिल्म पहले दिन से ही दर्शकों पर कुछ खास असर नहीं कर पाई है। ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई करने वाली इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। वहीं, बुधवार को हुए कारोबार की बात करें फिल्म ने छठवें दिन सिर्फ 20 लाख रुपये का ही कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 3.14 रुपये हो गई है।
75 years of Rajshri: राजश्री प्रोडक्शंस ने पूरा किया 75 साल का सफर, पीएम मोदी की चिट्ठी ने जश्न को किया दोगुना

पोन्नियिन सेलवन-1
दक्षिण भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक मणिरत्नम अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (पीएस 1) से सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार हैं। यह साल शुरुआत से ही साउथ फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा है। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करें फिल्म के फर्स्ट डे प्रीडिक्शन की तो अगर फिल्म पहले दिन तकरीबन 25 से 30 करोड़ का कलेक्शन करती है तो इसे अच्छी ओपिनिंग माना जा सकता है।
PS1 Prediction: पोन्नियिन सेल्वन और विक्रम वेधा में होगी टक्कर, पहले दिन कितना कमाएगी मणिरत्नम की फिल्म?