{"_id":"5c49798dbdec2273ac45db19","slug":"what-happened-to-his-son-damodar-after-the-death-of-manikarnika","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तो क्या अधूरी है फिल्म 'मणिकर्णिका'? जानें क्या हुआ था रानी लक्ष्मीबाई की मौत के बाद ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
तो क्या अधूरी है फिल्म 'मणिकर्णिका'? जानें क्या हुआ था रानी लक्ष्मीबाई की मौत के बाद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अरविंद अरविंद
Updated Thu, 24 Jan 2019 02:21 PM IST
विज्ञापन
1 of 7
मणिकर्णिका
Link Copied
25 जनवरी को महारानी लक्ष्मीबाई पर बनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज हो रही है। 'मणिकर्णिका' शूटिंग के साथ ही विवादों में रही है। बहरहाल, देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम 1857 में अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाली रानी लक्ष्मीबाई पर बहुत लिखा और पढ़ा जा चुका है। यह फिल्म उनके देश के प्रति समर्पण की एक झलकभर है। लोग यह जानते हैं कि रानी लक्ष्मीबाई युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुईं, लेकिन क्या किसी को पता है कि उनके बेटे के साथ क्या हुआ?
Trending Videos
2 of 7
मणिकर्णिका
1851 में रानी लक्ष्मीबाई ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन 4 महीने बाद उसकी मृत्यु हो गयी। लक्ष्मीबाई के पति राजा गंगाधर राव का तबियत ज्यादा बिगड़ जाने पर उन्हें दत्तक पुत्र लेने की सलाह दी गई। पुत्र गोद लेने के बाद 21 नवम्बर 1853 को राजा गंगाधर राव की मृत्यु हो गई। दत्तक पुत्र का नाम आनंद राव रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
Manikarnika
जानकार और इतिहासकारों के मुताबिक दामोदर राव को रानी लक्ष्मी के जाने बाद बहुत कष्ट झेलने पड़े। कहा जाता है कि उन्हें भीख मांगकर गुजारा करना पड़ा। रानी लक्ष्मी बाई अपने दत्तक पुत्र दामोदर राव को पीठ से बांधे हुए युद्ध करने की वह गाथा आज भी लोगों की आंखों में आंसू ले आती है।सुभद्राकुमारी चौहान की लोकप्रिय कविता, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी में, बेटे के साथ झांसी की रानी का बहुत ही सुंदर, रोचक और संवेदनशील वर्णन किया गया है।
4 of 7
Manikarnika
जानकार और ऐतिहासिक तथ्यों के मुताबिक 1857 के युद्ध के दौरान लक्ष्मी बाई ने दामोदर की जिम्मेदारी अपने विश्वास पात्र सरदार रामचंद्र राव देशमुख सौंपी थी। युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले रामचंद्र राव देशमुख 2 साल तक दामोदर को अपने साथ लिए ललितपुर जिले के जंगलों में भटकते रहे। अंग्रेजों के डर से कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। कई बार तो उन्हें खाना तक नसीब नहीं हुआ। कई दिन जंगलों में कष्ट झेलने के बाद वे झालरापाटन पहुंचे जहां उन्हें नन्हेखान मिले।
विज्ञापन
5 of 7
मणिकर्णिका
- फोटो : सोशल मीडिया
नन्हेखान महारानी के मृत्यु के बाद झालावाड़-पतन में आकर रहने लगे थे और एक अंग्रेज अधिकारी के दफ्तर में काम करते थे। नन्हेखान ने ही दामोदर को मिस्टर फ्लिंक से मिलवाया था। मिस्टर फ्लिंक दामोदर की पेंशन की व्यवस्था की। पेंशन देने ले लिए अंग्रेज सरकार ने दामोदर से सरेंडर करने के लिए कहा। काफी सिफारिश लगाने के बाद दामोदर राव को 200 रुपए प्रति माह पेंशन मिलने लगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।