90 के दशक में एक नाम जो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में गुंज रहा था, वो था ममता कुलकर्णी का। राज कुमार और नाना पाटेकर की सुपरहिट फिल्म 'तिरंगा' से फिल्मों में कदम रखने वाली ममता कुलकर्णी ने उस दौर के लगभग हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया। साल 1993 में वे सैफ अली खान के साथ फिल्म 'आशिक आवारा' में नजर आईं और इसी के लिए उन्हें न्यू फेस का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया।
कभी टॉपलेस फोटोशूट से ममता कुलकर्णी ने मचा दिया था तहलका, ड्रग्स और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन ने तबाह किया करियर
उन दिनों 'स्टारडस्ट मैग्जीन' के कवर शूट के लिए एक नए चेहरे की तलाश की जा रही थी। माधुरी दीक्षित और जूही चावला जैसी बड़ी हीरोइनों ने वो शूट कराने से मना कर दिया था। इस फोटोशूट की जिम्मेदारी मशहूर फोटोग्राफर जयेश सेठ के हाथ में थी। इसके लिए उन्होंने ममता कुलकर्णी को राजी कर लिया।
इस मैग्जीन के लिए ममता ने टॉपलेस फोटोशूट कराया था। इसके सामने आते ही लोग मैग्जीन खरीदने के लिए टूट पड़े। 20 रुपये की कीमत वाली स्टारडस्ट, उस समय ब्लैक में 100 रुपये तक में बेची गई। ममता के इस फोटोशूट से एक तरफ तहलका मच गया तो वहीं दूसरी तरफ इस बात से कई लोग नाराज भी हो गए।
इस फोटोशूट के जरिए ममता कुलकर्णी को खूब शोहरत मिली। उन पर केस चला और 15 हजार रुपये का उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ा। एक बार सुनवाई के दौरान वह मीडिया से बचने के लिए बुर्का पहनकर कोर्ट में चली गईं। इस बात से लोग बहुत आहत हो गए और उन्होंने ममता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। हालांकि इससे वह रातों-रात लाइमलाइट में आ गईं। उनके करियर को इससे फायदा ही हुआ। उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले और वह बड़ी अभिनेत्रियों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं।
कभी बुलंदी के शिखर पर रहीं ममता कुलकर्णी आज फर्श पर आ गिरी हैं। शुरुआत में ममता के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी के साथ जुड़ गया। उसी के साथ वह दुबई और केन्या में थीं। तस्करी के चलते विक्की जेल चला गया। इसके बाद ममता भक्ति में डूब गई और उन्होंने 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन' नाम की एक किताब लिखी। वह अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं।
ट्रोलर्स पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, कहा- मेरे पति को पाकिस्तानी और आतंकवादी कहा गया...