सब्सक्राइब करें

कभी टॉपलेस फोटोशूट से ममता कुलकर्णी ने मचा दिया था तहलका, ड्रग्स और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन ने तबाह किया करियर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Mishra Mishra Updated Sun, 03 Oct 2021 11:56 AM IST
विज्ञापन
When mamta kulkarni went to topless for photoshoot and she got death threat
ममता कुलकर्णी - फोटो : फाइल

90 के दशक में एक नाम जो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में गुंज रहा था, वो था ममता कुलकर्णी का। राज कुमार और नाना पाटेकर की सुपरहिट फिल्म 'तिरंगा' से फिल्मों में कदम रखने वाली ममता कुलकर्णी ने उस दौर के लगभग हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया। साल 1993 में वे सैफ अली खान के साथ फिल्म 'आशिक आवारा' में नजर आईं और इसी के लिए उन्हें न्यू फेस का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया।



ड्रग्स मामले में भी आ चुका है ममता कुलकर्णी का नाम

कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि एक ऐसा वक्त भी आया जब  ममता को उनके टॉपलेस फोटोशूट के चलते गिरफ्तार करने तक की नौबत आ गई थी। वहीं कुछ लोग उन्हें जान से मारने की धमकी तक देने लगे थे। साथ ही ममता कुलकर्णी का नाम ड्रग्स मामले में भी सामने आया था जिससे उनके करियर पर बहुत ही नकारात्मक असर पड़ा था।

Trending Videos
When mamta kulkarni went to topless for photoshoot and she got death threat
ममता कुलकर्णी - फोटो : फाइल

उन दिनों 'स्टारडस्ट मैग्जीन' के कवर शूट के लिए एक नए चेहरे की तलाश की जा रही थी। माधुरी दीक्षित और जूही चावला जैसी बड़ी हीरोइनों ने वो शूट कराने से मना कर दिया था। इस फोटोशूट की जिम्मेदारी मशहूर फोटोग्राफर जयेश सेठ के हाथ में थी। इसके लिए उन्होंने ममता कुलकर्णी को राजी कर लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
When mamta kulkarni went to topless for photoshoot and she got death threat
ममता कुलकर्णी - फोटो : फाइल

इस मैग्जीन के लिए ममता ने टॉपलेस फोटोशूट कराया था। इसके सामने आते ही लोग मैग्जीन खरीदने के लिए टूट पड़े। 20 रुपये की कीमत वाली स्टारडस्ट, उस समय ब्लैक में 100 रुपये तक में बेची गई। ममता के इस फोटोशूट से एक तरफ तहलका मच गया तो वहीं दूसरी तरफ इस बात से कई लोग नाराज भी हो गए। 

When mamta kulkarni went to topless for photoshoot and she got death threat
ममता कुलकर्णी - फोटो : फाइल

इस फोटोशूट के जरिए ममता कुलकर्णी को खूब शोहरत मिली। उन पर केस चला और 15 हजार रुपये का उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ा। एक बार सुनवाई के दौरान वह मीडिया से बचने के लिए बुर्का पहनकर कोर्ट में चली गईं। इस बात से लोग बहुत आहत हो गए और उन्होंने ममता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। हालांकि इससे वह रातों-रात लाइमलाइट में आ गईं। उनके करियर को इससे फायदा ही हुआ। उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले और वह बड़ी अभिनेत्रियों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं। 

विज्ञापन
When mamta kulkarni went to topless for photoshoot and she got death threat
ममता कुलकर्णी - फोटो : फाइल

कभी बुलंदी के शिखर पर रहीं ममता कुलकर्णी आज फर्श पर आ गिरी हैं। शुरुआत में ममता के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी के साथ जुड़ गया। उसी के साथ वह दुबई और केन्या में थीं। तस्करी के चलते विक्की जेल चला गया। इसके बाद ममता भक्ति में डूब गई और उन्होंने 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन' नाम की एक किताब लिखी। वह अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं।

ट्रोलर्स पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, कहा- मेरे पति को पाकिस्तानी और आतंकवादी कहा गया...

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed