सब्सक्राइब करें

किस्साः जब रवीना टंडन ने गाने की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह को सेट से निकलवा दिया था बाहर, ये थी वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 16 May 2021 01:36 PM IST
विज्ञापन
when Raveena Tandon throw out Ranveer Singh from the set of Mohra during tip tip barsa pani song
रवीना टंडन, रणवीर सिंह - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड में फिल्में तो खूब मसालेदार बनती हैं लेकिन सेट के पीछे भी कई बार ऐसी कहानियां होती हैं जो किसी फिल्मी कहानी की तरह बेहद दिलचस्प होती हैं। पिछले काफी समय से चैट शो के जरिए ये सितारे पर्दे के पीछे के कुछ ऐसे ही किस्सों को साझा करते हैं। 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन की जिंदगी से भी जुड़ा एक किस्सा ऐसा है जो उन्होंने दर्शकों के साथ साझा किया था। रवीना टंडन ने वो किस्सा बताया था जब फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह की हरकत देखकर वो परेशान हो गईं थीं और उन्होंने रणवीर को सेट से बाहर निकलवा दिया था। इस बारे में रणवीर ने भी बताया था कि रवीना ने उनके साथ ऐसा क्यों किया था। ये बात है फिल्म 'मोहरा' की जिसमें रवीना टंडन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आईं थीं। इस फिल्म का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' जबरदस्त हिट हुआ था।

Trending Videos
when Raveena Tandon throw out Ranveer Singh from the set of Mohra during tip tip barsa pani song
रणवीर सिंह - फोटो : Instagram

रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक बार उनके कजिन कैनेडा से आए थे और सभी अक्षय कुमार के बड़े फैन थे।सभी ने जिद की थी कि वो अक्षय कुमार को देखेंगे। रणवीर के पिता इंडस्ट्री के कुछ निर्माताओं के करीबी थे ऐसे में उनके परिवार के लिए अक्षय से मिलना कुछ कठिन नहीं था। कुछ ही देर में उन्होंने पता लगा लिया था कि अक्षय रवीना के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
when Raveena Tandon throw out Ranveer Singh from the set of Mohra during tip tip barsa pani song
रवीना टंडन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह - फोटो : Instagram

रणवीर ने बताया कि वो अपने कजिन के साथ सेट पर शूटिंग देखने गए। उस वक्त रवीना पीली साड़ी में भीगे बालों के साथ इस गाने की शूटिंग कर रहीं थीं। रवीना की खूबसूरती की तो दुनिया दीवानी थी तो रणवीर उनके दीवाने कैसे ना होते।रणवीर उस वक्त 9 या 10 साल के थे।  उन्होंने आगे बताया कि,  'मैंने अपने जीवन में इतनी खूबसूरत लड़की नहीं देखी थीं। मैं एक टक उन्हें देखे जा रहा था। मुझे पता ही नहीं चला कि मेरे चेहरे के हावभाव से वो असहज महसूस करने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने मुझे सेट से बाहर निकलवा दिया था'।

when Raveena Tandon throw out Ranveer Singh from the set of Mohra during tip tip barsa pani song
रवीना टंडन - फोटो : Amar Ujala, Mumbai

इस बारे में रवीना टंडन ने भी कपिल शर्मा शो में बताया था। उन्होंने कहा था कि जब वो गाने की शूटिंग कर रहीं थीं तो उस वक्त रणवीर को जानती नहीं थीं। उन्होंने कहा कि, 'रणवीर बहुत प्यारे इंसान हैं लेकिन उस वक्त वो उन्हें आंखें निकाल कर घूरे जा रहे थे और वो असहज हो गईं थीं। ये बताते हुए वो हंस पड़ी थीं कि उस वक्त मुझे रणवीर के साथ ऐसा करना पड़ा था।'

विज्ञापन
when Raveena Tandon throw out Ranveer Singh from the set of Mohra during tip tip barsa pani song
रणवीर सिंह - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

वहीं रणवीर ने कहा था कि, 'मैं बहुत उम्मीद के साथ शूटिंग देखने पहुंचा था। मैं काफी मोटा था और मेरे दांतों में ब्रेसलेट थे। मेरा हेयरकट अच्छा नहीं था। मैं काफी परेशान था।  इसके बाद अक्षय कुमार मेरे पास आए और उन्होंने मेरा मूड ठीक किया। उन्होंने मेरे बालों की तारीफ भी की'। दिलचस्प है कि उस वक्त भले ही रवीना ने रणवीर को अपनी फिल्म के सेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था लेकिन आज दोनो बहुत अच्छे दोस्त हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed