सब्सक्राइब करें

Riddhi Sharma: कौन हैं ‘खुदा हाफिज 2’ की नंदिनी, धोनी और वरुण धवन के साथ शेयर कर चुकी हैं स्क्रीन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Tue, 05 Jul 2022 11:44 AM IST
सार

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल और अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय स्टारर फिल्म खुदा हाफिज को दशर्कों ने काफी पसंद किया था। फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिली प्रतिक्रिया के बाद अब मेकर्स जल्द ही इस फिल्म का दूसरा भाग रिलीज करने वाले हैं।

विज्ञापन
Who is Nandini aka Riddhi Sharma the child artist of Khuda Hafiz 2 shared the screen with Dhoni and Varun Dhawan
रिद्धि शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल और अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय स्टारर फिल्म खुदा हाफिज को दशर्कों ने काफी पसंद किया था। फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिली प्रतिक्रिया के बाद अब मेकर्स जल्द ही इस फिल्म का दूसरा भाग रिलीज करने वाले हैं। फिल्म में इस बार विद्युत् और शिवालिका के अवाला दूसरे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। इन्हीं कलाकारों में से एक हैं बाल कलाकार रिद्धी शर्मा, जो इस फिल्म में  विद्युत् और शिवालिका की बेटी नंदिनी के किरदार में नजर आने वाली है। आइए जानते हैं कौन हैं फिल्म में नजर आने वाली नंदिनी उर्फ रिद्धि शर्मा- 

Trending Videos
Who is Nandini aka Riddhi Sharma the child artist of Khuda Hafiz 2 shared the screen with Dhoni and Varun Dhawan
रिद्धि शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया

रिद्धि शर्मा एक भारतीय विज्ञापन और फिल्म बाल कलाकार हैं, जो मुख्य रूप से टीवी विज्ञापनों और हिंदी फिल्मों का एक जाना-माना नाम है। वह फिल्मों और विज्ञापनों में अक्सर नजर आती हैं। इसी क्रम में वह हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म खुदा हाफिज 2 दिखाई देंगी। रिद्धि ने कम उम्र में ही कई कई फिल्मों और विज्ञापनों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Who is Nandini aka Riddhi Sharma the child artist of Khuda Hafiz 2 shared the screen with Dhoni and Varun Dhawan
रिद्धि शर्मा, अमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया

बतौर एक चाइल्ड एक्ट्रेस और मॉडल रिद्धि शर्मा कई विज्ञापनों नजर आ चुकी हैं। उन्होंने रिद्धि शर्मा ने एलआईसी, एचडीएफसी, डार्क फैंटेसी बिस्कुट, एक्सिस बैंक, मॉरिसन के बेबी प्रोडक्ट, महेंद्र ट्रैक्टर्स जैसे कई टीवी विज्ञापन किए हैं। इसके अलावा वह मशहूर क्रिकेटर एम एस धोनी के साथ आईसीआईसीआई एड में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा रिद्धी ने वरुण धवन और कार्तिक शिवकुमार के साथ संतूर टीवीसी समेत कई अन्य एडवर्टिजमेंट किए हैं।

 

Who is Nandini aka Riddhi Sharma the child artist of Khuda Hafiz 2 shared the screen with Dhoni and Varun Dhawan
'खुदा हाफिज चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा' - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म खुदा हाफिज के अलावा रिद्धि सलमान खान की आगामी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में भी नजर आ सकती हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म के सेट से फिल्म की नजर आने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ रिद्धि की एक तस्वीर सामने आई थी। फिल्म खुदा हाफिज 2 की बात करें तो यह फिल्म आठ जुलाई को देशभर में रिलीज की जाएगी। फिल्म का पहला भाग सीधा ओटीटी पर रिलीज किया गया था। जबकि इसके दूसरे भाग को सिनेमा घरों में रिलीज किया जा रहा है। 

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed