दिवाली 2024 में रिलीज होने हुई 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर अपनी जंग जारी रखे हुए हैं। दोनों ही रिलीज ने अपनी पकड़ बनाए रखी है, हालांकि कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म के अपने पूरे थिएटर रन के अंत तक बड़े पैमाने पर एक्शन से भरपूर फिल्म से आगे निकलने के पूरे मौके हैं। वही, 'सिंघम अगेन' की हालत खस्ता नजर आ रही है। हाल ही में सूर्या और बॉबी देओल की रिलीज हुई फिल्म 'कंगुवा' भी रिलीज होते ही दम खो चुकी है। वही, विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की हालत में खस्ता चल रही है। तो आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने कैसी कमाई की है।
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं खत्म हो रहा मंजुलिका का आतंक, सिंघम अगेन-कंगुवा की सिट्टी पिट्टी गुम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 18 Nov 2024 09:08 AM IST
सार
हाल ही में सूर्या और बॉबी देओल की रिलीज हुई फिल्म 'कंगुवा' भी रिलीज होते ही दम खो चुकी है। वही, विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की हालत में खस्ता चल रही है। तो आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने कैसी कमाई की है।
विज्ञापन