
{"_id":"688ad5146c414b891a02e026","slug":"box-office-collection-saiyaara-hari-hara-veera-mallu-mahavatar-narsimha-total-earning-2025-07-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office: 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' ने बनाई बॉक्स ऑफिस पर पकड़, जानें बाकी फिल्मों का हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Box Office: 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' ने बनाई बॉक्स ऑफिस पर पकड़, जानें बाकी फिल्मों का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 31 Jul 2025 07:59 AM IST
सार
Box Office Collection: बुधवार का दिन कई फिल्मों के लिए अच्छा रहा तो कई फिल्मों के लिए बहुत बुरा रहा है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
विज्ञापन

सैयारा, महावतार नरसिम्हा
- फोटो : यूट्यूब
बुधवार का दिन फिल्मों की कमाई के लिहाज से ठीक-ठाक रहा। इस दिन कई फिल्मों ने अच्छी कमाई की है। 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है। वहीं 'महावतार नरसिम्हा' ने भी अच्छी कमाई की है। हॉलीवुड की फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर' की कमाई में गिरावट आई है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को फिल्मों ने कितनी कमाई की है।

Trending Videos

सैयारा
- फोटो : यूट्यूब
सैयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा की अदाराकारी वाली फिल्म 'सैयारा' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 18 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 26.5 और 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने 9.25 और 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बुधवार को फिल्म ने सात करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म ने अब तक 273.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की अदाराकारी वाली फिल्म 'सैयारा' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 18 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 26.5 और 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने 9.25 और 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बुधवार को फिल्म ने सात करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म ने अब तक 273.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : X
हरि हर वीर मल्लु
अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' 24 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रुपये की बड़ी ओपनिंग ली। दूसरे दिन फिल्म की कमाई काफी घटी और इसने 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वीकएंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। शनिवार और रविवार को फिल्म ने 9.15 और 10.6 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद से लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट आई। बुधवार को फिल्म ने 1.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रिलीज से पहले इस फिल्म ने पेड-प्रिव्यू में 12.75 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में अब तक इस फिल्म ने 80.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में निधि अग्रवाल और बॉबी देओल भी हैं।
यह खब भी पढ़ें: Saiyaara: 'सैयारा' के सपोर्ट में आईं तनीषा मुखर्जी, मेकर्स पर लग रहे थे पेड रिएक्शन के इल्जाम
अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' 24 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रुपये की बड़ी ओपनिंग ली। दूसरे दिन फिल्म की कमाई काफी घटी और इसने 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वीकएंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। शनिवार और रविवार को फिल्म ने 9.15 और 10.6 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद से लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट आई। बुधवार को फिल्म ने 1.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रिलीज से पहले इस फिल्म ने पेड-प्रिव्यू में 12.75 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में अब तक इस फिल्म ने 80.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में निधि अग्रवाल और बॉबी देओल भी हैं।
यह खब भी पढ़ें: Saiyaara: 'सैयारा' के सपोर्ट में आईं तनीषा मुखर्जी, मेकर्स पर लग रहे थे पेड रिएक्शन के इल्जाम

हॉलीवुड फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर-फर्स्ट स्टेप’
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
फैंटास्टिक 4
मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'द फैंटास्टिक 4 फर्स्ट स्टेप्स' को शुरुआत में भारत में काफी प्यार मिला। अब इसकी कमाई घट रही है। 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये से खाता खोला। शनिवार को फिल्म ने 7.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद लगातार इसकी कमाई घटती गई। बुधवार को फिल्म ने 1.05 करोड़ रुपये का करोबार किया। इस तरह से इस फिल्म ने भारत में 24.71 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'द फैंटास्टिक 4 फर्स्ट स्टेप्स' को शुरुआत में भारत में काफी प्यार मिला। अब इसकी कमाई घट रही है। 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये से खाता खोला। शनिवार को फिल्म ने 7.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद लगातार इसकी कमाई घटती गई। बुधवार को फिल्म ने 1.05 करोड़ रुपये का करोबार किया। इस तरह से इस फिल्म ने भारत में 24.71 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
विज्ञापन

महावतार नरसिम्हा
- फोटो : X
महावतार नरसिम्हा
25 जुलाई को रिलीज होने वाली एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। इसके बाद लोगों ने इसे प्यार देना शुरू किया।
पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.35 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। शनिवार को फिल्म ने 4.6 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। फिल्म ने सोमवार को 6 करोड़, मंगलवार को 7.7 करोड़ और बुधवार को 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इस तरह से इस फिल्म ने अब तक 37.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
25 जुलाई को रिलीज होने वाली एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। इसके बाद लोगों ने इसे प्यार देना शुरू किया।
पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.35 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। शनिवार को फिल्म ने 4.6 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। फिल्म ने सोमवार को 6 करोड़, मंगलवार को 7.7 करोड़ और बुधवार को 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इस तरह से इस फिल्म ने अब तक 37.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।