
{"_id":"68bdae982a8f516a0407fd6c","slug":"box-office-collection-the-conjuring-beats-dil-madrasi-and-param-sundari-2025-09-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office: वीकएंड पर 'द कॉन्ज्यूरिंग' ने दर्शकों को डराया, 'दिल मद्रासी' और 'परम सुंदरी' से निकली आगे","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Box Office: वीकएंड पर 'द कॉन्ज्यूरिंग' ने दर्शकों को डराया, 'दिल मद्रासी' और 'परम सुंदरी' से निकली आगे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 07 Sep 2025 09:41 PM IST
सार
The Conjuring VS Madrasi: इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में चल रही हैं। हालांकि कमाई के मामले में हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने बाजी मारी है।
विज्ञापन

द कंज्यूरिंग, दिल मद्रासी, परम सुंदरी
- फोटो : यूट्यूब
इन दिनों सिनेमाघरों में कई भारतीय फिल्में चल रही हैं। हालांकि इन फिल्मों के बीच हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई फिल्मों के साथ एक्शन फिल्म 'बागी 4' को भी पीछे छोड़ दिया है। साउथ की फिल्म 'दिल मद्रासी' भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। आईए जानते हैं इन फिल्मों ने रविवार को कितनी कमाई की है।

Trending Videos

'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स'
- फोटो : सोशल मीडिया
'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स'
हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। इस दिन फिल्म की कमाई 17.5 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन फिल्म की कमाई खबर लिखे जाने तक 11.88 करोड़ रुपये रही। इस तरह से इस फिल्म ने अब तक 46.88 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। इस दिन फिल्म की कमाई 17.5 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन फिल्म की कमाई खबर लिखे जाने तक 11.88 करोड़ रुपये रही। इस तरह से इस फिल्म ने अब तक 46.88 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
- फोटो : एक्स
फिल्म की कहानी
'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' की कहानी उस महिला पर आधारित है जो गर्भवती है। वह शैतानी आईने से तो बच जाती हैं लेकिन उसकी काली छाया गर्भ में पल रही बच्ची पर पड़ती है। जन्म के बाद बच्ची को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। माइकल छाव्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पैट्रिक विल्सन, वेरा फार्मीगा, मिया टॉमलिंसन, बेन हार्डी, रेबेका कैल्डर और इलियट कावन ने अभिनय किया है।
यह खबर भी पढ़ें: The Conjuring Last Rites Review: हॉरर सीन्स के इंतजार में थक जाती हैं आंखें, दमदार अभिनय ने फिल्म को संभाला
'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' की कहानी उस महिला पर आधारित है जो गर्भवती है। वह शैतानी आईने से तो बच जाती हैं लेकिन उसकी काली छाया गर्भ में पल रही बच्ची पर पड़ती है। जन्म के बाद बच्ची को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। माइकल छाव्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पैट्रिक विल्सन, वेरा फार्मीगा, मिया टॉमलिंसन, बेन हार्डी, रेबेका कैल्डर और इलियट कावन ने अभिनय किया है।
यह खबर भी पढ़ें: The Conjuring Last Rites Review: हॉरर सीन्स के इंतजार में थक जाती हैं आंखें, दमदार अभिनय ने फिल्म को संभाला

'मद्रासी'
- फोटो : सोशल मीडिया
दिल मद्रासी
साउथ की फिल्म 'दिल मद्रासी' को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 12.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 8.49 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। एआर मुर्गदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल हैं।
साउथ की फिल्म 'दिल मद्रासी' को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 12.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 8.49 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। एआर मुर्गदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल हैं।
विज्ञापन

परम सुंदरी
- फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
परम सुंदरी
सिद्धार्थ मलहोत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म की कमाई एक बार फिर बढ़ने लगी है। 29 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट आई थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 39.75 करोड़ रुपये कमाए। शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1.75 करोड़ रुपये रही। दूसरे शनिवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म की कमाई 2.22 करोड़ रुपये रही।
सिद्धार्थ मलहोत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म की कमाई एक बार फिर बढ़ने लगी है। 29 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट आई थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 39.75 करोड़ रुपये कमाए। शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1.75 करोड़ रुपये रही। दूसरे शनिवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म की कमाई 2.22 करोड़ रुपये रही।