{"_id":"69593a193f90a205a702dbfc","slug":"dharmendra-and-agastya-nanda-film-ikkis-box-office-collection-day-3-2026-01-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ikkis: वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस', तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ikkis: वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस', तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 03 Jan 2026 09:17 PM IST
सार
Ikkis Box Office Collection: फिल्म 'इक्कीस' बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा नहीं कर पा रही है। तीसरे दिन यह फिल्म वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी। इसकी एक वजह 'धुरंधर' को माना जा रहा है।
विज्ञापन
इक्कीस
- फोटो : अमर उजाला
अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की अदाकारी वाली फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज का आज तीसरा दिन है। फिल्म से काफी उम्मीदें थीं हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रही है जिस तरह से इससे उम्मीद की जा रही थी। पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन घटा है।
Trending Videos
इक्कीस
- फोटो : सोशल मीडिया
'इक्कीस' का तीसरे दिन का कलेक्शन
तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म 'इक्कीस' ने बॉक्स ऑफिस पर 3.44 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कमाई देख कर लगता है कि यह फिल्म वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी। दूसरे दिन इसने 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह से इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म 'इक्कीस' ने बॉक्स ऑफिस पर 3.44 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कमाई देख कर लगता है कि यह फिल्म वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी। दूसरे दिन इसने 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह से इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
थलापति के बैनर को दूध से नहलाया, पटाखे फोड़े; फैंस ने मनाया विजय की आखिरी फिल्म के ट्रेलर रिलीज का जश्न
विज्ञापन
विज्ञापन
इक्कीस
- फोटो : एक्स
फिल्म की कमाई पर पड़ा 'धुरंधर' का असर
दरअसल 'इक्कीस' को पहले 25 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन एस्ट्रोलॉजी के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई। हालांकि बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 1 जनवरी कर दी। माना जा रहा था कि नए साल की छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलेगा, ऐसा हुआ भी क्योंकि फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत की है।
दरअसल 'इक्कीस' को पहले 25 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन एस्ट्रोलॉजी के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई। हालांकि बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 1 जनवरी कर दी। माना जा रहा था कि नए साल की छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलेगा, ऐसा हुआ भी क्योंकि फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत की है।
थलापति के बैनर को दूध से नहलाया, पटाखे फोड़े; फैंस ने मनाया विजय की आखिरी फिल्म के ट्रेलर रिलीज का जश्न
धर्मेंद्र
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म की स्टारकास्ट
यह गौरतलब है कि फिल्म 'इस्कीस' धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म में अभिनय करने बाद उनका निधन हो गया। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सिमर भाटिया ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर शुरुआत की है। इसमें जयदीप अहलावत अहम किरदार में नजर आए हैं। वहीं दिवंगत अभिनेता असरानी की भी इसमें झलक दिखी है।
यह गौरतलब है कि फिल्म 'इस्कीस' धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म में अभिनय करने बाद उनका निधन हो गया। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सिमर भाटिया ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर शुरुआत की है। इसमें जयदीप अहलावत अहम किरदार में नजर आए हैं। वहीं दिवंगत अभिनेता असरानी की भी इसमें झलक दिखी है।
विज्ञापन
अगस्त्य नंदा इक्कीस फिल्म में
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
फिल्म की कहानी
फिल्म इक्कीस की कहानी भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के साहस और बलिदान को बड़े पर्दे पर उतारती है। अगस्त्य नंदा ने इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। सेकेण्ड लेफ्टिनेन्ट अरुण खेत्रपाल 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में शहीद हो गए थे।
फिल्म इक्कीस की कहानी भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के साहस और बलिदान को बड़े पर्दे पर उतारती है। अगस्त्य नंदा ने इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। सेकेण्ड लेफ्टिनेन्ट अरुण खेत्रपाल 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में शहीद हो गए थे।