{"_id":"684bf362583cbcaa6f02717d","slug":"disha-patani-birthday-special-know-about-her-cinema-career-and-also-about-his-hit-films-2025-06-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Disha Patani: बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखते ही छा गईं दिशा पाटनी, 10 साल के करियर में कीं 12 फिल्में","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Disha Patani: बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखते ही छा गईं दिशा पाटनी, 10 साल के करियर में कीं 12 फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Fri, 13 Jun 2025 03:26 PM IST
सार
Disha Patani Birthday: बॉलीवुड की बोल्ड और स्टाइलिश एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज शुक्रवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास अवसर पर जानेंगे अभिनेत्री के फिल्मी सफर के बारे में।
विज्ञापन
1 of 5
दिशा पाटनी
- फोटो : PTI
Link Copied
दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरती की वजह से छाई रहती हैं। इसके अलावा उनका फिल्मी करियर भी शानदार रहा है। लगभग 10 वर्षों से सिनेमाई दुनिया में अभिनेत्री अपने अभिनय का जादू बिखेर रही हैं। आज 13 जून को एक्ट्रेस अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम जानेंगे उनके फिल्मी करियर के बारे में।
Trending Videos
2 of 5
दिशा पाटनी
- फोटो : इंस्टाग्राम
तेलुगु फिल्म से रखा फिल्मी दुनिया में कदम
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत साल 2015 में एक तेलुगु फिल्म 'लोफर' से की थी। इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ द्वारा किया गया था, जिसमें अभिनेत्री ने मौनी का किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में वरुण तेजा भी मुख्य भूमिका में थे। शुरुआती करियर में ही अभिनेत्री को खराब दिनो का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
- फोटो : इंस्टाग्राम
हिंदी फिल्मों में आते ही छा गईं दिशा पाटनी
साल 2016 में अभिनेत्री 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म में नजर आईं। यह उनकी दूसरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहली फिल्म थी। सुशात सिंह राजपूत अभिनीत यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षों पर बनी थी। फिल्म में अभिनेत्री ने प्रियंका झा की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंंद किया था। वहीं बजट की बात करें तो, 104 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में शानदार अभिनय के लिए अभिनेत्री को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसी कड़ी में उन्हें बेस्ट फिमेल डेब्यू (IIFA) का भी खिताब मिला था।
4 of 5
दिशा पाटनी
- फोटो : IPL/BCCI
अलग-अलग अंदाज में दिखीं दिशा
अपनी दूसरी फिल्म की सफलता के बाद दिशा पाटनी, जैकी चैन की फिल्म 'कुंग फू योगा' में नजर आईं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अश्मिता की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म को भी विश्व स्तर खूब पहचान मिली। इसके बाद अभिनेत्री 'बागी 2', 'भारत', 'मलंग', 'बागी 3', 'राधे' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं । फिर साल 2024 में अभिनेत्री 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म में दिखीं, यह फिल्म स्टार कलाकारों से सजी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण आदि शामिल थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब पैस कमाए थे। अपने फिल्मी करियर के दौरान अभिनेत्री ने सिर्फ कुछ ही हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, उन्हें ज्यादातर ग्लैमरस अंदाज के लिए जाना जाता है।
विज्ञापन
5 of 5
दिशा पाटनी
- फोटो : एक्स
दिशा पाटनी की आगामी फिल्में
अभिनेत्री की आगामी फिल्मों की बात करें तो उन्हें 'वेलकूम टू द जंगल बुक' में देखा जाएगा। इस फिल्मी की शूटिंग जोरो-शोरों से चल रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।