Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Eijaz Khan has reacted on news of the actor cheating on Pavitra Puniya before the duo decided to part ways
{"_id":"6618ad5e584abd2bab01eb01","slug":"eijaz-khan-has-reacted-on-news-of-the-actor-cheating-on-pavitra-puniya-before-the-duo-decided-to-part-ways-2024-04-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pavitra-Eijaz: रिश्ते में रहते हुए एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को दिया था धोखा? सामने आई कपल के ब्रेकअप की वजह","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Pavitra-Eijaz: रिश्ते में रहते हुए एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को दिया था धोखा? सामने आई कपल के ब्रेकअप की वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 12 Apr 2024 09:11 AM IST
एजाज खान और पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 शो के दौरान मिले और बाद में दोनों को प्यार हो गया। हालांकि, कुछ वर्षों तक साथ रहने के बाद, इस जोड़े ने हाल ही में अलग होने का फैसला किया, जिससे उनके सभी प्रशंसक बहुत दुखी हुए। हालांकि दोनों ने ही अलग होने के पीछे के कारण पर टिप्पणी करने से परहेज किया है, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में एजाज द्वारा अभिनेत्री को धोखा देने की खबर सामने आई है। जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
इस अटकल को लेकर अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने मीडिया पोर्टल को बताया कि यह बिल्कुल झूठ है। सूत्र ने आगे बताया कि ऐजाज हमेशा अभिनेत्री के प्रति बहुत वफादार थे और उनसे बहुत प्यार भी करते थे। वे एक साथ भी रह रहे थे और उस समय एजाज के जीवन में कोई और नहीं था और यह बात आज तक सच है।
सूत्र ने यह भी बताया कि पवित्रा से ब्रेकअप के बाद एजाज फिलहाल सिंगल हैं और किसी दूसरे रिश्ते में बंधने के लिए भी तैयार नहीं हैं। वह अपने वर्क प्रोजेक्ट्स पर अपना सारा ध्यान दे रहे हैं और अभी किसी भी तरह के नए रिश्ते को शुरू करने की स्थिति में नहीं हैं।
4 of 5
एजाज खान
- फोटो : सोशल मीडिया
आपको बता दें कि एजाज और पवित्रा के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस में हुई थी। लेकिन, घर में हुई तमाम लड़ाइयों की वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई और दोनों अलग हो गए थे। हालांकि, घर से बाहर निकलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जाना और लिव इन में रहने का निर्णय लिया था। इसके बाद दोनों की शादी की खबरें भी तेजी से फैल रही थीं। हालांकि, कुछ समय के बाद कपल के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं, जिससे फैंस भी काफी शॉक हो गए थे।
विज्ञापन
5 of 5
एजाज खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
एजाज जवान, तनु वेड्स मनु 1 और 2, बिग बॉस 14 और अन्य जैसी प्रमुख परियोजनाओं का हिस्सा रहे हैं। अभिनेता अब सोनी लिव के आगामी शो 'अदृश्यम' में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के साथ दिखाई देंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।