
{"_id":"68c594cea5cf6c827f0c10e2","slug":"ek-chatur-naar-and-heer-express-box-office-collection-day-2-2025-09-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Collection: औसत से भी कम है 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' की कमाई, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Box Office Collection: औसत से भी कम है 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' की कमाई, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 13 Sep 2025 09:29 PM IST
सार
Box Office Collection: शुक्रवार को सिनेमाघरों में 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' ने दस्तक दी। दोनों फिल्मों की शुरुआती कमाई काफी कम है। आइए जानते हैं फिल्मों के दूसरे दिन का कलेक्शन।
विज्ञापन

एक चतुर नार, हीर एक्स्प्रेस
- फोटो : यूट्यूब
निर्देशक उमेश शुक्ला की दो फिल्में 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े आने लगे हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?

Trending Videos

एक चतुर नार
- फोटो : यूट्यूब
'एक चतुर नार' का कलेक्शन
'एक चतुर नार' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 23 लाख रुपये का कारोबार कर लिया। इस तरह से इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 73 लाख रुपये हो गया है।
फिल्म का रिव्यू पढ़ें: Ek Chatur Naar Review: दिव्या-नील की जोड़ी में सस्पेंस तो है, लेकिन फिल्म कहीं टिकती नहीं, हास्य-व्यंग्य कमजोर
'एक चतुर नार' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 23 लाख रुपये का कारोबार कर लिया। इस तरह से इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 73 लाख रुपये हो गया है।
फिल्म का रिव्यू पढ़ें: Ek Chatur Naar Review: दिव्या-नील की जोड़ी में सस्पेंस तो है, लेकिन फिल्म कहीं टिकती नहीं, हास्य-व्यंग्य कमजोर
विज्ञापन
विज्ञापन

एक चतुर नार
- फोटो : यूट्यूब
'एक चतुर नार' की स्टारकास्ट
फिल्म में दिव्या खोसला, नील नितिन मुकेश और रोज सरदाना अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में रजनीश दुग्गल, राहुल मित्रा, छाया कदम, सुशांत सिंह और यशपाल शर्मा ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है। इसे हिमांशु त्रिपाठी ने लिखा और उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है।
फिल्म में दिव्या खोसला, नील नितिन मुकेश और रोज सरदाना अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में रजनीश दुग्गल, राहुल मित्रा, छाया कदम, सुशांत सिंह और यशपाल शर्मा ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है। इसे हिमांशु त्रिपाठी ने लिखा और उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है।

हीर एक्सप्रेस
- फोटो : यूट्यूब
'हीर एक्स्प्रेस' का कलेक्शन
फिल्म 'हीर एक्स्प्रेस' की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.28 करोड़ रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 19 लाख रुपये का कारोबार कर लिया। इस तरह से फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.47 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म में दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर ने अभिनय किया है।
फिल्म का रिव्यू पढ़ें: Heer Express Movie Review: परिवार के साथ सुकून से देखें हीर एक्सप्रेस, पहली ही फिल्म में दिविता का कमाल अभिनय
फिल्म 'हीर एक्स्प्रेस' की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.28 करोड़ रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 19 लाख रुपये का कारोबार कर लिया। इस तरह से फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.47 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म में दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर ने अभिनय किया है।
फिल्म का रिव्यू पढ़ें: Heer Express Movie Review: परिवार के साथ सुकून से देखें हीर एक्सप्रेस, पहली ही फिल्म में दिविता का कमाल अभिनय
विज्ञापन

एक चतुर नार, हीर एक्स्प्रेस
- फोटो : यूट्यूब
औसत से भी कम फिल्म की शुरुआत
'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' भले ही कम कमाई कर रही हों लेकिन इन फिल्मों का बजट भी काफी कम है। दोनों ही फिल्मों का बजट 25-25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में अगर ये फिल्में हर रोज धीमा कलेक्शन करती हैं तो भी यह अपना बजट निकाल सकती हैं। अब देखना होगा कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन कितना रहेगा?
'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' भले ही कम कमाई कर रही हों लेकिन इन फिल्मों का बजट भी काफी कम है। दोनों ही फिल्मों का बजट 25-25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में अगर ये फिल्में हर रोज धीमा कलेक्शन करती हैं तो भी यह अपना बजट निकाल सकती हैं। अब देखना होगा कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन कितना रहेगा?