हाल ही में साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता धनुष और डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत अपने बड़े बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी में एक साथ नजर आए। अलग हो जाने के बावजूद, दोनों ने मिलकर बेटे की अचिवमेंट का जश्न मनाया। धनुष ने इस खास मौके की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर की। इतना ही नहीं इसी तस्वीर को खुद साउथ के ‘थलाइवा’ रजनीकांत ने भी शेयर किया। लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ धनुष और ऐश्वर्या ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के भी कई ऐसे कपल्स हैं जो तलाक के बाद भी आज अच्छे दोस्त हैं और मिलकर अपने बच्चों को बड़ा कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में।
Dhanush Aishwarya: धनुष-ऐश्वर्या ही नहीं, तलाक के बाद बच्चों की वजह से आज भी एक हैं फिल्म जगत की ये जोड़ियां
Dhanush Aishwarya: फिल्म इंडस्ट्री के वो कपल्स जो एक दूसरे से अलग होने के बाद भी अपने बच्चों की परवरिश के लिए एक साथ आते हैं। इन कपल्स के बीच आज भी दोस्ती बरकरार है।
आमिर खान-किरण राव
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान और किरण राव की शादी साल 2005 में हुई थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी, जहां किरण असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं। करीब छह साल बाद, 2011 में, दोनों सरोगेसी के जरिए एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम आजाद राव खान है।
हालांकि, साल 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बावजूद आमिर और किरण के बीच गहरी दोस्ती बनी हुई है और वो एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग बनाए रखते हैं। वो आज भी अपने बेटे की परवरिश में मिलकर हिस्सा लेते हैं और कई बार एक साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Pankaj Tripathi: नकली AI वीडियो पर पंकज त्रिपाठी ने रखी राय, बोले- इंसानी भावनाओं की सबसे ज्यादा अहमियत
ऋतिक रोशन-सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी। ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी। दोनों के दो बेटे हैं- ऋदान और ऋहान। हालांकि, साल 2014 में ऋतिक और सुजैन ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती और आपसी समझ बनी हुई है। वो आज भी अपने बच्चों की परवरिश में मिलकर भागीदारी करते हैं और अक्सर फैमिली गेट-टुगेदर, छुट्टियों और खास मौकों पर एक साथ नजर आते हैं।
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और सलमान खान के भाई अरबाज खान भी एक समय पर इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक थे। दोनों की शादी साल 1998 में हुई थी। इस रिश्ते से उन्हें एक बेटा है-अरहान खान। हालांकि शादी के 18 साल बाद साल 2017 में अरबाज और मलाइका ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। अलग होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के लिए सम्मान और दोस्ती का रिश्ता बनाए हुए हैं। वो अक्सर अपने बेटे के साथ समय बिताते हुए या पारिवारिक समारोहों में एक साथ नजर आते हैं।
हार्दिक पंड्या-नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दोनों ने बेहद सादगी से ये शादी रचाई थी, जो बाद में एक भव्य समारोह के रूप में 2023 में फिर से चर्चा में आई। इस रिश्ते से उन्हें एक बेटा है- अगस्त्य। हालांकि, समय के साथ इनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। अब भले ही हार्दिक और नताशा साथ नहीं हैं, लेकिन वो अपने बेटे की परवरिश को लेकर एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं और सम्मानजनक रिश्ता बनाए हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Hera Pheri 3: परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से अलग होने पर हिमेश ने दी प्रतिक्रिया, बोले- वह फिर से ग्रेट होंगे