{"_id":"67757a6f398a4597c4084650","slug":"game-changer-and-sikandar-to-ramayana-here-is-the-list-of-films-releasing-on-festivals-in-2025-2025-01-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Festival Release 2025: ईद पर सलमान की 'सिकंदर' तो दिवाली पर रणबीर की 'रामायण', त्योहारों पर आएंगी ये फिल्में","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Festival Release 2025: ईद पर सलमान की 'सिकंदर' तो दिवाली पर रणबीर की 'रामायण', त्योहारों पर आएंगी ये फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 02 Jan 2025 07:34 AM IST
सार
साल 2025 फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी खास होने वाला है, इस साल कई बिग बजट फिल्में रिलीज होंगी। फिल्में अच्छा बिजनेस कर सकें, इसके लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट्स त्योहारों पर बुक हो चुकी है। जानिए, साल 2025 में कौन-कौन सी फिल्म, किन त्योहारों पर रिलीज होंगी?
विज्ञापन
1 of 12
फिल्म 'रामायण', 'सिकंदर', 'गेम चेंजर'
- फोटो : सोशल मीडिया
साल 2024 में बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अब यही उम्मीद साल 2025 से भी फिल्म इंडस्ट्री को है। इसके लिए फिल्ममेकर्स ने पहले ही त्योहारों पर अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, इसमें नामी एक्टर्स की फिल्में भी शामिल हैं। जानिए, किस त्योहार पर कौन सी बड़ी फिल्म होगी रिलीज।
Trending Videos
2 of 12
गेम चेंजर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जनवरी में देशभक्ति वाली फिल्में
साल 2025 के पहले त्योहार संक्रांति (14 जनवरी) से कुछ दिन पहले दक्षिण भारतीय एक्टर रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज होगी, इस फिल्म से कियारा आडवाणी साउथ में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म ‘गेम चेंजर’ को एस. शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं, फिल्म में रामचरण एक आईएएस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे। वहीं रिपब्लिक डे से दो दिन पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्कॉय फोर्स’ रिलीज होगी, फिल्म में सारा अली खान भी नजर आएंगी, इसके डायरेक्टर संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 12
छावा
- फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09
फरवरी में वैलेंटाइन डे पर छावा
फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे पर भी बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने आते हैं। 14 फरवरी को फिल्म ‘छावा’ रिलीज होगी। यह एक हिस्टोरिकल फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म ‘छावा’ को लक्ष्मण उत्तेकर निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
4 of 12
सिकंदर टीजर
- फोटो : यूट्यूब:@NadiadwalaGrandson
मार्च में अक्षय-सलमान का जलवा
मार्च में होली के मौके पर यानी 14 मार्च को अक्षय कुमार और आर. माधवन की एक फिल्म रिलीज होगी, यह फिल्म पॉलिटिशियन सी शंकरन की कहानी है। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की भी मार्च में ईद-उल-फितर के मौके पर फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होगी। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 28 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है, फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
विज्ञापन
5 of 12
राजा साहब
- फोटो : इंस्टाग्राम
अप्रैल का महीना प्रभास-वरुण के नाम
अप्रैल में महावीर जयंती के अवसर पर साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ रिलीज होगी। प्रभास की फिल्म को मारुथि निर्देशित करेंगे, इसमें संजय दत्त भी नजर आएंगे। वहीं वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी 18 अप्रैल को रिलीज होगी। वरुण की फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं। अप्रैल में एक फिल्म ‘गुड फ्राय डे’ भी रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।