सब्सक्राइब करें

Maggie Smith Birth Anniversary: हैरी पॉटर की प्रोफेसर मैकगोनागल, मैगी स्मिथ के नाम हैं कई ऑस्कर अवॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sat, 28 Dec 2024 10:58 AM IST
सार

ब्रिटिश एक्ट्रेस मैगी स्मिथ का नाम जब सुनने को मिलता है तो फिल्म ‘हैरी पॉटर’ की प्रोफेसर मैकगोनागल की छवि दर्शकों के जेहन में उभर आती है। आज इस मशहूर अदाकारा का जन्मदिन (28 दिसंबर 1934) है। मैगी स्मिथ की पहचान हैरी पॉटर फिल्म से ही जुड़ी नहीं है, एक लंबा एक्टिंग करियर उनका रहा, जिसमें बेहतरीन किरदार मैगी स्मिथ ने किए। 

विज्ञापन
Actress Maggie Smith Birth Anniversary Famous For Harry Potter Professor Minerva McGonagall Won Oscar Award
मैगी स्मिथ - फोटो : अमर उजाला

कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जिनको दुनिया के हर कोने में अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता के लिए जाना जाता है। ऐसी ही एक्ट्रेस मैगी स्मिथ भी रहीं। ब्रिटिश एक्ट्रेस मैगी स्मिथ ने एक लंबा समय सिनेमा को दिया है। वह कई ब्रिटिश, अमेरिकन फिल्मों में नजर आईं। लेकिन दर्शक, खासकर बच्चे उन्हें फिल्म ‘हैरी पॉटर’ सीरीज की फिल्मों में निभाए प्रोफेसर मैकगोनागल के किरदार में पहचानते हैं, लेकिन सिर्फ यही किरदार मैगी स्मिथ की पहचान नहीं है। वह कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर चुकी हैं। कुछ फिल्मों के लिए तो उन्हें बड़े-बड़े अवॉर्ड भी मिले हैं। जानिए, मैगी स्मिथ के एक्टिंग करियर से जुड़ी कुछ खास बातें। 

Trending Videos
Actress Maggie Smith Birth Anniversary Famous For Harry Potter Professor Minerva McGonagall Won Oscar Award
मैगी स्मिथ - फोटो : एक्स (ट्विटर)

थिएटर से की शुरुआत 
मैगी स्मिथ ने कॉलेज के दिनों में ही थिएटर ज्वाइन कर लिया था। वह कई थिएटर शो में अभिनय करने लगीं। यही से उनकी एक्टिंग में रुचि बढ़ी, वह एक एक्ट्रेस बनने की राह पर आगे बढ़ गईं। मैगी ने 1958 से एक्टिंग करियर की शुरुआत की, वह फिल्म ‘नो वेयर टू गो’ में दिखीं। इसके बाद से उनका फिल्मों में काम करने का सिलसिला शुरू हुआ। उन्होंने दर्जनों फिल्म कीं, हर फिल्म में अलग और बेहतरीन किरदार निभाए।

Anupam Kher: अपने 55 साल पुराने दोस्तों को थाइलैंड घुमाने ले गए अनुपम खेर, बोले- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 


 

विज्ञापन
विज्ञापन
Actress Maggie Smith Birth Anniversary Famous For Harry Potter Professor Minerva McGonagall Won Oscar Award
हैरी पॉटर फिल्म में मैगी स्मिथ - फोटो : एक्स (ट्विटर)

हैरी पॉटर से बच्चों के बीच मशहूर 
फिल्म ‘हैरी पॉटर’ सीरीज की पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में प्रोफेसर मैकगोनागल के किरदार में मैगी स्मिथ नजर आईं। यह किरदार बच्चों के बीच बहुत मशहूर हुआ। मैगी स्मिथ को भी इसी नाम से पहचाना जाने लगा। लेकिन एक कलाकार के तौर पर उनकी यात्रा जा रही। वह हैरी पॉटर सीरीज का हिस्सा बनती रहीं लेकिन बाकी फिल्मों में भी काम करती रहीं।

Kitu Gidwani: किटू गिडवानी ने किया था आमिर खान के साथ इस फिल्म में काम, फिल्म के इस कलाकार को बताया अपना गुरु 

Actress Maggie Smith Birth Anniversary Famous For Harry Potter Professor Minerva McGonagall Won Oscar Award
मैगी स्मिथ - फोटो : एक्स (ट्विटर)

मिले हैं दो ऑस्कर अवॉर्ड 
मैगी स्मिथ कितनी अच्छी अदाकारा हैं, यह बात इससे साबित होती है कि उन्हें कई बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया, साथ ही दो ऑस्कर अवॉर्ड उनके नाम रहे हैं। पहली बार मैगी को फिल्म ‘ओथेलो (1965)’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला, फिर 1969 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मैगी स्मिथ ने ऑस्कर जीता, उन्हें फिल्म ‘द प्राइम ऑफ मिस जीन ब्रोडी’ के यह अवॉर्ड मिला। आगे उन्हें फिल्म ‘कैलीर्फोनिया स्वीट’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इस तरह कुछ और फिल्मों के लिए वह ऑस्कर में नॉमिनेट हुईं। साथ ही कई बाफ्टा और एमी अवॉर्ड भी मैगी स्मिथ के नाम रहे।

विज्ञापन
Actress Maggie Smith Birth Anniversary Famous For Harry Potter Professor Minerva McGonagall Won Oscar Award
फिल्म 'मिरिकल क्लब' में मैगी स्मिथ - फोटो : एक्स (ट्विटर)

आखिरी फिल्म में शानदार किरदार 
साल 2023 में मैगी स्मिथ ‘द मिरिकल क्लब’ में लीली फॉक्स के रोल में दिखीं। यह एक वूमेन सेंट्रिक फिल्म थी। मैगी ने अपने लंबे एक्टिंग करियर में कई वूमेन सेंट्रिक फिल्में की थीं, जिनमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। अब मैगी स्मिथ हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके किरदार दर्शकों के मन में हमेशा बसे रहेंगे। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed