{"_id":"676f5753045ad3b0710355d9","slug":"box-office-collection-report-friday-baby-john-mufasa-the-lion-king-pushpa-2-the-rule-2024-12-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Collection: फ्लॉप फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्रीडी से भी पीछे रही बेबी जॉन, मुफासा-पुष्पा 2 की दहाड़ कायम","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Box Office Collection: फ्लॉप फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्रीडी से भी पीछे रही बेबी जॉन, मुफासा-पुष्पा 2 की दहाड़ कायम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 28 Dec 2024 07:15 AM IST
सार
Box Office Collection Report: दिसंबर महीन में बड़े पर्दे पर पुष्पा 2 द रूल, बेबी जॉन और मुफासा द लायन किंग जैसी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।
साल का आखिरी महीना कुछ फिल्मों के लिए बहुत अच्छा साबित हो रहा है तो वहीं कुछ के लिए बुरा। दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई 'बेबी जॉन' दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकाम रहा। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'मुफासा' भी प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म भारत में शानदार प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने टिकट खिड़की पर कितनी कमाई की।
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए तरसती नजर आ रही है। किसमस के मौके पर रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई नहीं कर सकी। वरुण और फिल्म के मेकर्स के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। यह फिल्म तीन दिन में वरुण की फ्लॉप फिल्म 'स्ट्रीट डांसर थ्रीडी' और 'कलंक' से भी पीछे रही। 'कलंक' ने पहले तीन में 44.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, 'स्ट्रीट डांसर थ्रीडी' ने तीन दिन में 41.23 करोड़ रुये की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें- Boney Kapoor: बोनी कपूर के बढ़ते वजन से परेशान थीं श्रीदेवी, एक्ट्रेस कहती थीं- जब मैं तुमसे मिली थी…
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
बेबी जॉन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
तीन दिन में बेबी जॉन ने की महज इतनी कमाई
'बेबी जॉन' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 11 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 57 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट नजर आई। फिल्म ने गुरुवार को चार करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म का और बुरा हाल रहा। शुक्रवार को इसने तीन करोड़ 65 लाख रुपये का बिजनेस किया। फिल्म की कुल कमाई अब तीन दिन में महज 19.65 करोड़ रुपये ही हो सकी है।
4 of 5
फिल्म 'मुफासा द लायन किंग'
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मुफासा द लायन किंग
डिज्नी की फिल्म 'मुफासा द लायन किंग' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। यह फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत में यह फिल्म 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। आठवें दिन इस फिल्म ने छह करोड़ 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म का कुल कलेक्शन 80.85 करोड़ रुपये हो गया है।
विज्ञापन
5 of 5
पुष्पा 2 द रूल
- फोटो : इंस्टाग्राम@pushpamovie
पुष्पा 2
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई इबारत लिख रही है। अल्लू अर्जुन अभिनीत यह फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। हिंदी भाषा में 700 करोड़ के क्लब के बाद अब यह फिल्म जल्द ही 800 करोड़ी क्लब की भी शुरुआत कर सकती है। चौथे शुक्रवार को इस फिल्म ने आठ करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई 1128.85 करोड़ रुपये हो गई है।
संबंधित वीडियो
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।