{"_id":"67360563b9170b3db40eae31","slug":"disney-movies-hit-at-indian-box-office-from-avengers-endgame-to-frozen-2-toy-story-4-2024-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Disney Movies: 'एवेंजर्स एंडगेम' से लेकर 'फ्रोजन 2' तक, डिज्नी की इन फिल्मों का रहा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Disney Movies: 'एवेंजर्स एंडगेम' से लेकर 'फ्रोजन 2' तक, डिज्नी की इन फिल्मों का रहा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Thu, 14 Nov 2024 08:55 PM IST
सार
भारत में, डिज्नी के बहुत सारे वफादार प्रशंसक हैं, जिन्होंने इनकी फिल्मों पर असीम प्यार की वर्षा की है। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिला है।
विज्ञापन
1 of 7
भारत में हिट रहीं डिज्नी की ये फिल्में
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
डिज्नी अपनी स्थापना के बाद से ही दुनिया भर में प्रशंसकों का पसंदीदा बना हुआ है। हर गुजरते दिन के साथ डिज्नी फिल्म फ्रेंचाइजी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना विस्तार करती नजर आ रही है। सुपरहीरो फिल्मों से लेकर एनिमेटेड फिल्मों तक, रचनाकारों ने इसकी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए अपना दिल और आत्मा लगा दी है। भारत में, डिज्नी के बहुत सारे वफादार प्रशंसक हैं, जिन्होंने इनकी फिल्मों पर असीम प्यार की वर्षा की है। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिला है। आइए आज डिज्नी की उन फिल्मों की सूची पर गौर फरमा लेते हैं, जिन्होंने भारतीय दर्शकों का दिल जीता और डिज्नी की जेब को भारी बना दिया-
Trending Videos
2 of 7
एवेंजर्स एंडगेम
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
'एवेंजर्स एंडगेम'
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े थे। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फ्रेंचाइजी ने रिलीज होने के साथ ही दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। फिल्म ने 20 हजार 332 करोड़ रुपए की कमाई कर दुनियाभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, इस फिल्म ने भारत में भी रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा 373.05 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
'स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस'
- फोटो : सोशल मीडिया
'स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस'
इस सूची में 'स्टार वॉर्स' फ्रेंचाइजी की 'स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस' फिल्म का भी नाम शुमार है। जेजे अबराम्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साल 2015 में रिलीज किया गया था, जो लोगों को बहुत पसंद आई थी। इस साइंस फिक्शन सुपरहीरो फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 13 हजार 336 करोड़ रुपए का व्यापार किया था। फिल्म के अंग्रेजी वर्जन ने भारत में 15.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
4 of 7
'द एवेंजर्स'
- फोटो : सोशल मीडिया
'द एवेंजर्स'
2012 में रिलीज हुई 'द एवेंजर्स' नाम की सुपरहीरो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म का निर्माण मार्वल स्टूडियोज द्वारा किया गया था और वॉल्ट डिज्नी द्वारा वितरित किया गया था। जॉस व्हेडन द्वारा निर्देशित, 'द एवेंजर्स' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसे 225 मिलियन डॉलर के अनुमानित बजट पर बनाया गया था, जिसके बदले में, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने नाटकीय प्रदर्शन के अंत तक इसने 1.52 बिलियन डॉलर की भारी कमाई की।
विज्ञापन
5 of 7
'टॉय स्टोरी 4'
- फोटो : सोशल मीडिया
'टॉय स्टोरी 4'
एक और एनिमेटेड फिल्म 'टॉय स्टोरी 4' ने घरेलू स्तर पर 421.8 मिलियन डॉलर की कमाई की, जहां पिक्सर एनिमेशन अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में एक और प्रफुल्लित करने वाला लेकिन गहराई से छूने वाला अध्याय प्रस्तुत करता है। इससे हमें पता चलता है कि फ्रेंचाइजी फिल्में अब केवल पिछली किश्तों की अगली कड़ी नहीं हैं, बल्कि इसमें और भी बहुत कुछ है। रिबूट और स्पिन-ऑफ के साथ, डिज्नी जैसे स्टूडियो अब सिनेमाई ब्रह्मांड का निर्माण कर रहे हैं, जिसके लिए निश्चित रूप से इस देश में एक बाजार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।