सब्सक्राइब करें

Disney Movies: 'एवेंजर्स एंडगेम' से लेकर 'फ्रोजन 2' तक, डिज्नी की इन फिल्मों का रहा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 14 Nov 2024 08:55 PM IST
सार

भारत में, डिज्नी के बहुत सारे वफादार प्रशंसक हैं, जिन्होंने इनकी फिल्मों पर असीम प्यार की वर्षा की है। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिला है। 
 

विज्ञापन
Disney Movies hit at Indian box office From Avengers Endgame to Frozen 2 toy story 4
भारत में हिट रहीं डिज्नी की ये फिल्में - फोटो : सोशल मीडिया

डिज्नी अपनी स्थापना के बाद से ही दुनिया भर में प्रशंसकों का पसंदीदा बना हुआ है। हर गुजरते दिन के साथ डिज्नी फिल्म फ्रेंचाइजी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना विस्तार करती नजर आ रही है। सुपरहीरो फिल्मों से लेकर एनिमेटेड फिल्मों तक, रचनाकारों ने इसकी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए अपना दिल और आत्मा लगा दी है। भारत में, डिज्नी के बहुत सारे वफादार प्रशंसक हैं, जिन्होंने इनकी फिल्मों पर असीम प्यार की वर्षा की है। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिला है। आइए आज डिज्नी की उन फिल्मों की सूची पर गौर फरमा लेते हैं, जिन्होंने भारतीय दर्शकों का दिल जीता और डिज्नी की जेब को भारी बना दिया-

Trending Videos
Disney Movies hit at Indian box office From Avengers Endgame to Frozen 2 toy story 4
एवेंजर्स एंडगेम - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

'एवेंजर्स एंडगेम'

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े थे। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फ्रेंचाइजी ने रिलीज होने के साथ ही दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। फिल्म ने 20 हजार 332 करोड़ रुपए की कमाई कर दुनियाभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, इस फिल्म ने भारत में भी रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा 373.05 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड बनाया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Disney Movies hit at Indian box office From Avengers Endgame to Frozen 2 toy story 4
'स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस' - फोटो : सोशल मीडिया

'स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस'

इस सूची में 'स्टार वॉर्स' फ्रेंचाइजी की 'स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस' फिल्म का भी नाम शुमार है। जेजे अबराम्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साल 2015 में रिलीज किया गया था, जो लोगों को बहुत पसंद आई थी। इस साइंस फिक्शन सुपरहीरो फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 13 हजार 336 करोड़ रुपए का व्यापार किया था। फिल्म के अंग्रेजी वर्जन ने भारत में 15.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

Disney Movies hit at Indian box office From Avengers Endgame to Frozen 2 toy story 4
'द एवेंजर्स' - फोटो : सोशल मीडिया

'द एवेंजर्स' 

2012 में रिलीज हुई 'द एवेंजर्स' नाम की सुपरहीरो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म का निर्माण मार्वल स्टूडियोज द्वारा किया गया था और वॉल्ट डिज्नी द्वारा वितरित किया गया था। जॉस व्हेडन द्वारा निर्देशित, 'द एवेंजर्स' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसे 225 मिलियन डॉलर के अनुमानित बजट पर बनाया गया था, जिसके बदले में, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने नाटकीय प्रदर्शन के अंत तक इसने 1.52 बिलियन डॉलर की भारी कमाई की।

विज्ञापन
Disney Movies hit at Indian box office From Avengers Endgame to Frozen 2 toy story 4
'टॉय स्टोरी 4' - फोटो : सोशल मीडिया

'टॉय स्टोरी 4'

एक और एनिमेटेड फिल्म 'टॉय स्टोरी 4' ने घरेलू स्तर पर 421.8 मिलियन डॉलर की कमाई की, जहां पिक्सर एनिमेशन अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में एक और प्रफुल्लित करने वाला लेकिन गहराई से छूने वाला अध्याय प्रस्तुत करता है। इससे हमें पता चलता है कि फ्रेंचाइजी फिल्में अब केवल पिछली किश्तों की अगली कड़ी नहीं हैं, बल्कि इसमें और भी बहुत कुछ है। रिबूट और स्पिन-ऑफ के साथ, डिज्नी जैसे स्टूडियो अब सिनेमाई ब्रह्मांड का निर्माण कर रहे हैं, जिसके लिए निश्चित रूप से इस देश में एक बाजार है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed