{"_id":"6734b1c9a26d7adf6c0244b1","slug":"hollywood-superheroes-popular-in-indian-kids-from-spiderman-to-avengers-chidrens-day-2024-special-2024-11-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Popular Superheroes: स्पाइडरमैन से एवेंजर्स तक, भारतीय बच्चे भी हैं इन 7 हॉलीवुड सुपरहीरोज के दीवाने","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Popular Superheroes: स्पाइडरमैन से एवेंजर्स तक, भारतीय बच्चे भी हैं इन 7 हॉलीवुड सुपरहीरोज के दीवाने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Thu, 14 Nov 2024 11:48 AM IST
सार
हॉलीवुड के सुपरहीरोज की संख्या लगभग अंतहीन है, लेकिन कुछ लोकप्रिय सुपरहीरो ऐसे हैं, जिन्हें भारत में भी काफी पसंद किया गया है।
विज्ञापन
1 of 8
भारत में चहेते हैं हॉलीवुड के ये सुपरहीरोज
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
सुपरहीरो वाली फिल्मों का चयन काफी पुराना है। हॉलीवुड ने दर्शकों को एक से बढ़कर एक सुपरहीरो वाली फिल्में दी हैं। लोग इन किरदारों को कितना पसंद करते हैं इसका अंदाजा तो दुनिया भर में फैले इसके दर्शकों की संख्या से ही लगाया जा सकता है। हॉलीवुड के सुपरहीरोज की संख्या लगभग अंतहीन है, लेकिन कुछ लोकप्रिय सुपरहीरो ऐसे हैं, जिन्हें भारत में भी काफी पसंद किया गया है। न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी इन किरदारों को बेहद प्यार करते हैं और इनकी फिल्मों का भरपूर लुत्फ उठाते हैं। आइए इनकी सूची पर गौर फरमा लेते हैं-
Trending Videos
2 of 8
बैटमैन
- फोटो : इमेज सोर्स- डीसी
‘बैटमैन’
डीसी कॉमिक्स के लिए बॉब केन और बिल फिंगर द्वारा बनाया गया ‘बैटमैन’ पहली बार साल 1939 की डिटेक्टिव कॉमिक्स हैशटैग 27 में दिखाई दिया था। ‘बैटमैन’ टीवी सीरीज, जिसमें वेस्ट और बर्ट वार्ड ने रॉबिन की भूमिका निभाई थी, जनवरी 1966 में एबीसी पर शुरू हुई थी। 'बैटमैन' अपने पहले अवतार के 70 वर्षों बाद भी सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो में से एक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
सुपरमैन
- फोटो : इंस्टाग्राम
'सुपरमैन'
सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो में से एक आज भी 'सुपरमैन' है। 'बैटमैन' की लोकप्रियता को अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वह सुपरमैन ही होगा। साल 2016 में बनी 'बैटमैन बनाम सुपरमैन' फिल्म में दोनों की भिड़ंत देखने को मिली। क्रिस्टोफर रीव्स का 1970 के दशक का अवतार सुपरमैन का ही संस्करण है जिसे ज्यादातर लोग आज भी संदर्भित करते हैं। 'सुपरमैन' आज के समय में भी सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो में से एक है।
4 of 8
स्पाइडर-मैन
- फोटो : सोशल मीडिया
'स्पाइडर-मैन'
जहां तक मार्वल सुपरहीरो की बात है 'स्पाइडर-मैन' से ज्यादा लोकप्रिय कोई नहीं है। वह पहली बार 1969 में सामने आए और आसानी से कॉमिक बुक हीरो से टीवी स्टार तक की छलांग लगाई और अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं। अकेले 2002 के बाद से 8 स्पाइडर-मैन फिल्में आई हैं, जिन्हें भारतीय बच्चों ने बेशुमार प्यार दिया है।
विज्ञापन
5 of 8
आयरन मैन
- फोटो : इंस्टाग्राम @robertdowneyjr
'आयरन मैन'
इस सूची में अगला नाम 'आयरन मैन' का है। इस किरदार की बात करें तो कॉमिक बुक में यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं था, लेकिन रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस किरदार में ढलकर लोगों को इसका दीवाना बना दिया। बच्चे 'आयरन मैन' को काफी पसंद करते हैं। आयरन मैन का निर्माण मार्वल स्टूडियोज द्वारा किया गया था और पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा वितरित किया गया था। यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।