सब्सक्राइब करें

Eternals: मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स का त्रेता युग से कनेक्शन, नए हिंदी ट्रेलर ने बढ़ाई उत्सुकता

Pankaj Shukla पंकज शुक्ल
Updated Fri, 29 Oct 2021 01:08 PM IST
विज्ञापन
Marvel Studios Eternals Hindi trailer out Its a new chapter in MCU
इटर्नल्स, विश्वामित्र - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
loader
मार्वेल स्टूडियोज की नई फिल्म ‘इटर्नल्स’ के नए हिंदी ट्रेलर ने मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की कहानियों और किरदारों का लगातार अनुसरण करते रहने वाले भारतीय दर्शकों के मन में तमाम नए सवाल बो दिए हैं। एमसीयू की पहली फिल्म ‘आयरनमैन’ से लेकर अब तक सब कुछ या तो इसी समय में होता आया है या फिर ब्रह्मांड के दूसरे ग्रहों पर घटने वाली घटनाओं से मिलता रहा है, लेकिन पहली बार मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स अपने दर्शकों को वहां ले जा रहा है जहां इसका कालखंड भारतीय पुराणों के त्रेता युग से जुड़ता नजर आ रहा है। फिल्म ‘इटर्नल्स’ के हिंदी ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही एमसीयू के भारतीय दर्शक इन ‘इटर्नल्स’ के सात हजार साल से धरती पर मौजूद होने और सनातन धर्म के युगों में से दूसरे युग त्रेता के कालखंड से इनको जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
Trending Videos
Marvel Studios Eternals Hindi trailer out Its a new chapter in MCU
इटर्नल्स - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
सनातन धर्म में कालखंड की गणना नक्षत्रों के हिसाब से आदि काल से होती रही है। महाभारत में नक्षत्र चक्र में श्रवण नक्षत्र को इस गणना में पहला स्थान देने और इसी अनुसार काल गणना होने की चर्चा है। विश्वामित्र पहले गणितज्ञ ऋषि हुए जिन्होंने प्रति सृष्टि की रचना करके कालखंड की गणना श्रवण नक्षत्र से शुरू की। उनसे पहले नक्षत्र गणना सूर्य से शुरू होने का संदर्भ पुराणों में मिलता है। त्रेता युग के अंत में हुए विश्वामित्र का कालखंड ईसा से 6920 वर्ष पूर्व से लेकर 7880 वर्ष पूर्व तक माना जाता है। द्वापर युग 2400 वर्षों का माना जाता है और इसी हिसाब से महाभारत युद्ध का समय भी 5480 वर्ष ईसा पूर्व का माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Marvel Studios Eternals Hindi trailer out Its a new chapter in MCU
इटर्नल्स - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
त्रेया युग के ऋषि विश्वामित्र और महाभारत युद्ध की इस काल गणना का संदर्भ अब मार्वेल सिनैमेटिक यूनीवर्स की नई फिल्म ‘इटर्नल्स’ से जुड़ता दिख रहा है। इसके ट्रेलर में ‘इटर्नल्स’ यानी चिरंजीवी ये कहते दिखते हैं कि वे धरती पर सात हजार साल से मौजूद हैं। ये वही समय है जब राम ने न सिर्फ राक्षसों के राजा रावण का संहार किया बल्कि तमाम मायावी दैत्यों और जीवों को भी मारा। फिल्म ‘इटर्नल्स’ के नायक नायिकाओं की कालगणना सात हजार साल पहले से शुरू होने की बात सामने आने के बाद से ही मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स का संबंध भारतीय काल से भी जुड़ता दिख रहा है।
Marvel Studios Eternals Hindi trailer out Its a new chapter in MCU
Avengers Endgame
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों का भारत में बहुत बड़ा दर्शक वर्ग रहा है और इसकी फिल्मों ने देश में लगातार बार बार धुंआधार कमाई भी की है। भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में एमसीयू की 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ 373 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर भी एमसीयू की ही फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ है जिसने भारत में करीब 228 करोड़ रुपये की कमाई साल 2018 में की थी। भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की 10 फिल्मों की बात करें तो एमसीयू की दो और फिल्में ‘स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम’ और ‘कैप्टन मार्वेल’ भी इसमें शामिल हैं।  
विज्ञापन
Marvel Studios Eternals Hindi trailer out Its a new chapter in MCU
शांगची: द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
कोरोना की दूसरी लहर के बाद भारत में रिलीज हुई फिल्मों में भी सबसे ज्यादा कमाई अभी तक एमसीयू की ही फिल्म ‘शांगची: द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ ने की है। और, ये इसके बावजूद की ये फिल्म जब रिलीज हुई तो देश में सबसे ज्यादा सिनेमाघरों वाले फिल्म वितरण क्षेत्र मुंबई के सिनेमाघर बंद ही रहे। अब 22 अक्तूबर से महाराष्ट्र के सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं और 5 नवंबर को पूरे देश में एमसीयू की कहानियों का नया अध्याय शुरू करने वाली नई फिल्म ‘इटर्नल्स’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म ‘इटर्नल्स’ एमसीयू के बारे में सामान्य ज्ञान की नई खिड़कियां भी खोलने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर ने अरसे से सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे उस सवाल का भी जवाब दिया है कि आखिर जब वे सात हजार साल से धरती पर मौजूद थे तो फिर थानोस से हुई एवेंजर्स की भिड़ंत में ये सब सामने क्यों नहीं आए?
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed