सब्सक्राइब करें

टूटते रिश्ते: दो साल की डेटिंग के बाद अलग हुए गीगी हदीद और जयान मलिक, गीगी की मां ने लगाए गंभीर आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Fri, 29 Oct 2021 01:00 PM IST
सार

ब्रेकअप की खबर सामने आने के बाद से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि गीगी अब सिर्फ अपनी बेटी खाई के बारे में अच्छा सोच रही हैं। 

विज्ञापन
Zayn malik and gigi hadid broke up after two years of dating
गीगी हदीद, जयान मलिक - फोटो : सोशल मीडिया

मशहूर सुपरमॉडल गीगी हदीद और गायक जयान मलिक की राहें अलग हो गईं। दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद गीगी और जयान का ब्रेकअप हो गया। गीगी हदीद की मां योलांडा हदीद के जयान पर लगाए मारने के आरोप के बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ गईं। परिवार के एक करीबी मित्र ने बताया कि अब गिगी और जयान साथ नहीं हैं। वह दोनों अपनी बेटी के अच्छे माता पिता हैं और मिलकर उसका ख्याल रखते हैं। हालांकि योलांडा को अपनी बेटी गीगी की कुछ ज्यादा ही चिंता है और वह अपनी बेटी और नातिन के लिए सब कुछ बहुत अच्छा चाहती है।



गीगी हदीदी और जयान मलिक हुए अलग

ब्रेकअप की खबर सामने आने के बाद से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि गीगी अब सिर्फ अपनी बेटी खाई के बारे में अच्छा सोच रही हैं। उन्हें बस इस वक्त निजता चाहिए। वहीं इस मामले में योलांडा या जयान मलिक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Trending Videos
Zayn malik and gigi hadid broke up after two years of dating
जयान मलिक, गीगी हदीद - फोटो : सोशल मीडिया

गुरुवार को जयान मलिक ने उन रिपोर्टों के बाद एक बयान जारी किया जिसमें ये कहा गया था कि गीगी की मां योलांडा जयान के खिलाफ मारपीट के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर विचार कर रही हैं। इन दावों पर बात करते हुए मलिक ने जवाब दिया और इन आरोपों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Zayn malik and gigi hadid broke up after two years of dating
जयान मलिक, गीगी हदीद - फोटो : सोशल मीडिया

मलिक ने कहा कि, 'जैसा की आप सभी जानते हैं कि मैं एक निजी इंसान हूं और मैं अपनी बेटी के लिए एक बेहद ही सुरक्षित माहौल बनाना चाहता हूं जहां वह बड़ी हो। एक ऐसी जगह जहां परिवार के झगड़े सबके सामने दुनिया को दिखाने के लिए पेश कर दिए जाते हों। ऐसी जगह बनाने के प्रयास में मैंने फैसला किया है कि मैं अपने पार्टनर के परिवार के सदस्य के साथ हुए बहस से आने वाले दावों का विरोध नहीं करने के लिए सहमत हुआ हूं। वह हमारे घर में तब आ गई थीं जब मेरी पार्टनर हफ्तों पहले से दूर थी'। जयान ने कहा कि, 'यह तभी भी और आज भी एक निजी मामला ही है लेकिन ऐसा लग रह है कि मेरी तमाम कोशिशों के बाद कि ऐसी बातें घर से बाहर ना निकलें यह पूरी तरह से सामने आ गई। मैं अपनी बेटी के लिए ऐसा नहीं चाहता था'।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed