मशहूर सुपरमॉडल गीगी हदीद और गायक जयान मलिक की राहें अलग हो गईं। दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद गीगी और जयान का ब्रेकअप हो गया। गीगी हदीद की मां योलांडा हदीद के जयान पर लगाए मारने के आरोप के बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ गईं। परिवार के एक करीबी मित्र ने बताया कि अब गिगी और जयान साथ नहीं हैं। वह दोनों अपनी बेटी के अच्छे माता पिता हैं और मिलकर उसका ख्याल रखते हैं। हालांकि योलांडा को अपनी बेटी गीगी की कुछ ज्यादा ही चिंता है और वह अपनी बेटी और नातिन के लिए सब कुछ बहुत अच्छा चाहती है।
टूटते रिश्ते: दो साल की डेटिंग के बाद अलग हुए गीगी हदीद और जयान मलिक, गीगी की मां ने लगाए गंभीर आरोप
 
            	    एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: विजयाश्री गौर       
                        
       Updated Fri, 29 Oct 2021 01:00 PM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     ब्रेकअप की खबर सामने आने के बाद से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि गीगी अब सिर्फ अपनी बेटी खाई के बारे में अच्छा सोच रही हैं।
    विज्ञापन