आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत फिल्म 'जिगरा' रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही। लेकिन, शुक्रवार 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में लगी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जिगर दिखाने से चूक गई है। आलम यह है कि रिलीज के चौथे ही दिन फिल्म धड़ाम हो गई है। पहले सोमवार की परीक्षा में बुरी तरह फेल हुई 'जिगरा' को तेलुगु में खरीदार तक नहीं मिल पा रहे हैं।
Jigra Box Office: मंडे टेस्ट में निकल गई 'जिगरा' की हवा, तेलुगु में आलिया की फिल्म के खरीदारों का पड़ा टोटा
फिल्म 'जिगरा' के प्रचार में निर्माताओं ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट एक्शन अवतार में नजर आई हैं। लेकिन, फिल्म की शुरुआत ही काफी सुस्त रही और अब चौथे ही दिन इसका दम पूरी तरह निकल चुका है। करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'जिगरा' ने पहले दिन 4.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसमें भी 4.5 करोड़ रुपये हिंदी में कमाए। और तेलुगु में 5 लाख रुपये ही कमाए।
दूसरे दिन शनिवार को थोड़ी बढ़त दर्ज करते हुए जिगरा फिल्म ने 6.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें से 6.5 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ हिंदी भाषा में किए। इस फिल्म को डब करके तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। लेकिन, दूसरे दिन भी तेलुगु में फिल्म 'जिगरा' 5 लाख रुपये से आगे नहीं बढ़ पाई।
25 Years Of Mast: श्रीदेवी पर अपने क्रश पर रामू ने बना दी पूरी फिल्म, उर्मिला की मदहोश अदाओं के लोग हुए दीवाने
'जिगरा' का रविवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौंकाने वाला रहा। आमतौर पर नई लगी फिल्म रविवार की छुट्टी का फायदा लेते हुए ज्यादा दर्शक बटोरती है, लेकिन 'जिगरा' इस मामले में भी फिसड्डी साबित हुई। रविवार को इस फिल्म ने शनिवार से भी कम कलेक्शन करते हुए सिर्फ 5.5 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने हिंदी में 5.47 करोड़ रुपये कमाए और तेलुगु में कमाई सिर्फ तीन लाख रुपये रह गई।
Atul Parchure : अतुल परचुरे के निधन पर अर्जुन कपूर से लेकर रेणुका शहाणे तक, इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि
चौथे दिन इस फिल्म का हाल बिल्कुल खस्ता हो चला है। पहले सोमवार की परीक्षा में 'जिगरा' बुरी तरह फेल हुई है। सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, तेलुगु में तो आलिया भट्ट की इस डब फिल्म को खरीदार तक नहीं मिल रहे हैं। चार दिनों में फिल्म ने कुल 18.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही किया है।
Paul Schrader: पॉल श्रेडर ने फिल्म 'जोकर 2' को लेकर किया खुलासा, बोले- मुझे यह पसंद नहीं आई