{"_id":"67127f5fa85abbf0690bea63","slug":"jigra-box-office-collection-day-8-alia-bhatt-vedang-raina-vasan-bala-movie-first-week-total-earning-2024-10-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jigra Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ का संघर्ष जारी, धीमी चाल चल रही फिल्म, जानें कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Jigra Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ का संघर्ष जारी, धीमी चाल चल रही फिल्म, जानें कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Fri, 18 Oct 2024 09:02 PM IST
विज्ञापन
जिगरा
- फोटो : यूट्यूब
आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ को सिनेमाघरों में दस्तक दिए एक सप्ताह पूरे हो गए हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में बहुत धीमी रफ्तार से चल रही है। फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है और आलिया के साथ वेदांग रैना इसमें प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं।
Trending Videos
जिगरा
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ पर निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने कहानी चोरी का भी आरोप लगाया है। हालांकि, इन विवादों के बीच इसका प्रदर्शन भी खराब चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म के कई शहरों में शो रद्द कर दिए गए थे, जिसके पीछे की वजह दर्शकों का ना मिलना बताया गया।
Salman Khan: सलमान खान की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, अभिनेता ने दुबई से आयात की बुलेटप्रूफ एसयूवी
Salman Khan: सलमान खान की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, अभिनेता ने दुबई से आयात की बुलेटप्रूफ एसयूवी
विज्ञापन
विज्ञापन
जिगरा
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
दशहरा पर रिलीज हुई ‘जिगरा’ को त्योहार और सप्ताहांत का कोई खास लाभ नहीं मिला। ओपनिंग डे पर इसने महज चार करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया। हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा सुधार आया और इसने छह करोड़ 55 लाख रुपये का कारोबार किया। वहीं, फिल्म ने तीसरे दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
'जिगरा' ट्रेलर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
चौथे दिन ‘जिगरा’ की कमाई में 70 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई। इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से एक करोड़ 65 लाख की कमाई की। पांचवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 1.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। छठे दिन फिल्म ने एक करोड़ 35 लाख रुपये बटोरें। फिल्म ने सातवें दिन एक करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया। इसी के साथ एक सप्ताह में फिल्म ने कुल 22.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
विज्ञापन
'जिगरा' ट्रेलर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
‘जिगरा’ के आठवें दिन के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो अब तक इसने 66 लाख रुपये बॉक्स ऑफिस से बटोर लिए हैं। इसी के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई 23.11 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
VVKWWV Collection: आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम गिरी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', लाखों में सिमटी कमाई
VVKWWV Collection: आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम गिरी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', लाखों में सिमटी कमाई