सब्सक्राइब करें

Jolly LLB 3: 'जॉली एलएलबी 3' में हुई पहली किस्त की इस अभिनेत्री की वापसी, अरशद और अक्षय के साथ मचाएंगी धमाल!

एंटरटेंटमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sun, 09 Jun 2024 09:53 AM IST
विज्ञापन
jolly llb 3 update amrita rao reprise role of arshad warsi wife with akshay kumar huma qureshi done shooting
जॉली एलएलबी 3 - फोटो : इंस्टाग्राम-@akshaykumar

अरशद वारसी अभिनीत 'जॉली एलएलबी' और अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला था। इन दोनों भागों की सफलता के बाद निर्माताओं ने फिल्म के तीसरे भाग का एलान कर दिया था। फिल्म की शूटिंग भी तेजी से की गई, जिसकी झलकियां प्रशासकों को समय-समय पर देखने को मिली। वहीं दर्शकों के लिए मनोरंजन का डोज यहीं तक नहीं थमा, बल्कि और बढ़ गया है। जी हां, इस फिल्म में दर्शकों के लिए और भी कुछ खास तोहफे हैं। ऐसा लग रहा है कि जॉली एलएलबी की पहली दो फ़िल्मों के कलाकार तीसरी किस्त के लिए फिर से साथ आ रहे हैं।

Trending Videos
jolly llb 3 update amrita rao reprise role of arshad warsi wife with akshay kumar huma qureshi done shooting
जॉली एलएलबी - फोटो : यूट्यूब

रिपोर्ट्स के अनुसार, मूल फिल्म में में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अमृता राव इस सीक्वल में वापसी करेंगी। 2013 की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अरशद वारसी अब तीसरी फिल्म के कलाकारों में शामिल हुए थे। वहीं दूसरे भाग के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी हैं। अभिनेता सौरभ शुक्ला द्वारा अभिनीत जस्टिस त्रिपाठी तीसरी फिल्म के लिए वापस आ गए हैं। अब 'जॉली एलएलबी 3' में पहले के दोनों फिल्मों के कलाकारों का डबल मजा दर्शकों को मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
jolly llb 3 update amrita rao reprise role of arshad warsi wife with akshay kumar huma qureshi done shooting
अमृता राव - फोटो : इंस्टाग्राम

दावा किया जा रहा है कि 'जॉली एलएलबी 3' में अमृता ने अरशद की पत्नी संध्या की अपनी भूमिका को दोहराया है, जो पिछली किस्त से उनकी यात्रा को आगे बढ़ाती है। चर्चा है कि अमृता राव के किरदार को वापस लाने से फ्रैंचाइजी की कास्ट एक साथ आ गई है। वहीं खबर यह भी है कि अमृता राव इस फिल्म के लिए उस क्रू का हिस्सा थीं, जिसने मई में राजस्थान में तीसरी किस्त की शूटिंग शुरू की थी।

jolly llb 3 update amrita rao reprise role of arshad warsi wife with akshay kumar huma qureshi done shooting
अरशद वारसी, अक्षय कुमार - फोटो : यूट्यूब

टीम वर्तमान में फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए मुंबई में फिल्मांकन कर रही है। बताया गया कि स्थान इतना दूर था कि सभी को वहां तक पैदल जाना पड़ा, क्योंकि उन सड़कों पर कोई वाहन नहीं जा सकता था। जून के अंत में दिल्ली में पूरी कास्ट और क्रू का प्रदर्शन होगा। जॉली एलएलबी 3 के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है , लेकिन अफवाह यह है कि अरशद वारसी और अक्षय कुमार अदालत में विरोधी पक्ष की भूमिका निभाएंगे, जो प्रशंसकों के लिए एक दिलचस्प नजारा होगा।

विज्ञापन
jolly llb 3 update amrita rao reprise role of arshad warsi wife with akshay kumar huma qureshi done shooting
अक्षय कुमार और अरशद वारसी - फोटो : इंस्टाग्राम @akshaykumar

सुभाष कपूर एक बार फिर जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन कर रहे हैं, जो एक आगामी ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। अरशद वारसी और अक्षय कुमार भारतीय कानूनी कॉमेडी सीरीज की इस तीसरी किस्त के लिए पहले दोनों फिल्मों की अपनी-अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे। फिल्म की शूटिंग राजस्थान और अजमेर में की गई थी, और इसका प्रीमियर 2025 में होने वाला है।
Box Office Collection: शनिवार को कैसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल? जानें 'मुंजा' से लेकर 'श्रीकांत' तक की कमाई

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed