'कल्कि 2898 एडी' सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। 27 जून 2024 को रिलीज हुई प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 500 करोड़ रुपये की दहलीज छू चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म की कमाई के आंकड़े खूब तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। आज निर्माताओं ने 11 दिनों की कमाई को लेकर अपडेट साझा किया है।
Kalki 2898 AD Worldwide: बेलगाम हुई 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है। फिल्म ने महज 11 दिनों में ही सभी भाषाओं को मिलाकर भारत में 507 करोड़ का कारोबार कर डाला। वहीं, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 1000 करोड़ी क्लब में शामिल होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। वैजयंती मूवीज की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक वर्ल्डवाइड यह फिल्म 900 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
SC: 'पहले विशेषज्ञों की सलाह लें', फिल्मों में दिव्यांगों के फिल्मांकन पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए दिशा-निर्देश
मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्ट जारी किया है। इसमें 900 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ फिल्म को एपिक ब्लॉकबस्टर बताया गया है। पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, 'जादुई मील के पत्थर की ओर बढ़ते हुए...'। फिल्म की इस उपलब्धि पर यूजर्स निर्माताओं को बधाई दे रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि वे 1000 करोड़ रुपये का पोस्टर देखने के लिए बेकरार हैं। मालूम हो कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल पर भी काम शुरू हो चुका है।
फिल्म कल्कि करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है। दक्षिण क्षेत्रों में फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है। वहीं, हिंदी पट्टी में भी दर्शक खींचने में यह फिल्म कामयाब है, लेकिन तुलनात्मक रूप से देखें तो दक्षिण भाषी क्षेत्रों के मुकाबले हिंदी पट्टी में वैसा बज नहीं है। हालांकि, कमाई के मामले में अब तक का प्रदर्शन अच्छा चल रहा है और यह स्थित कायम रही तो जल्द ही फिल्म हिट और सुपरहिट की श्रेणी में आ जाएगी।
Game Changer: राम चरण की गेम चेंजर पर आई नई जानकारी, खुद निर्देशक ने दिया ये बड़ा अपडेट
कमाई के गणित को समझें तो फिल्म लागत से दोगुनी कमाई करने पर हिट की श्रेणी में आएगी। वहीं, लागत से दोगुनी-तीन गुनी कमाई के बाद किसी फिल्म को सुपरहिट और ब्लॉकस्टर कहा जाता है। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' प्राचीन भारतीय हिंदू पौराणिक कथाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, एसएस राजामौली और दुलकर सलमान का कैमियो भी है। इस फिल्म के सीक्वल का भी एलान हो चुका है।
Darshan Case: पर्याप्त सबूत मिलने पर दाखिल होगी चार्जशीट, रेणुकास्वामी हत्याकांड में गृह मंत्री ने दी अपडेट