सब्सक्राइब करें

KRK Birthday: सिनेमा में नहीं जमा सिक्का तो खुद समीक्षक बने केआरके, विवादित बयानों से कई सितारों से लिया पंगा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Wed, 01 Jan 2025 08:43 AM IST
सार

KRK Birthday: अभिनेता और खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले कमाल आर खान आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्सर वे अपनी विवादित टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। 

विज्ञापन
Kamaal Rashid Khan aka KRK birthday know unknown facts about actor film critic career net worth controversy
केआरके - फोटो : अमर उजाला

कमाल राशिद खान को केआरके के नाम से भी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर सबसे विवादित व्यक्तित्वों में से एक हैं। उन्होंने अभिनेताओं, राजनेताओं और खेल हस्तियों पर कई अपमानजनक और भड़काऊ बयान दिए हैं। कई बार वह इसी वजह से परेशानी में भी फंस जाते हैं। फिल्मों की समीक्षा करने वाले केआरके 1 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं। चलिए इस अवसर पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

Trending Videos
Kamaal Rashid Khan aka KRK birthday know unknown facts about actor film critic career net worth controversy
कमाल राशिद खान (केआरके) - फोटो : ANI

केआरके की फिल्में
केआरके उत्तर प्रदेश से हैं। वह अभिनय में अपना करियर बनाना चाहते थे। उन्होंने 2005 में शितम नामक फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जो फ्लॉप हुई। उन्हें 2008 की फिल्म देशद्रोही से पहचान मिली। भले ही यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसके सीन्स को खोजकर मजे लेते रहते हैं। इसने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई मीम्स बनाए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kamaal Rashid Khan aka KRK birthday know unknown facts about actor film critic career net worth controversy
केआरके - फोटो : इंस्टाग्राम

केआरके के विवादित बयान
2009 में उन्होंने भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस के तीसरे सीजन में भाग लिया, जिसे अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। उन्हें शो से बाहर कर दिया गया और वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में वापस आए। उन्होंने घर के अंदर अपने हिंसक स्वभाव और विंदू दारा सिंह, राजू श्रीवास्तव और तनाज के साथ कई झगड़ों के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं। केआरके ने घर के अंदर अपने बयानों के लिए काफी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने दावा किया कि उनका दूध हॉलैंड से, चाय लंदन से और पानी जर्मनी से आता है। उन्होंने देशद्रोही 2 में अमिताभ बच्चन को रोल अफसर किया, जिसे उन्होंने विनम्रता से अस्वीकार कर दिया। हालांकि, यह फिल्म आज तक नहीं बनी। 2014 में केआरके को मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' में देखा गया था।

Kamaal Rashid Khan aka KRK birthday know unknown facts about actor film critic career net worth controversy
केआरके - फोटो : इंस्टाग्राम

ऐसे फिल्म समीक्षक बने केआरके
सिनेमा में सिक्का नहीं चला तो केआरके दुबई चले गए और अपने घर में 'जन्नत' में रहने लगे। उन्होंने अपने घर का नाम 'जन्नत' बॉलीवुड शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के नाम से प्रेरित होकर रखा है। 2013 में वे एक फिल्म समीक्षक बन गए और फिल्मों की समीक्षा करने लगे। उनकी पहली समीक्षा 'ये जवानी है दीवानी' की थी। फिल्मों, खेलों और राजनीति पर उनका नजरिया हमेशा विवादास्पद और अस्थिर रहा है। उन्होंने अक्सर अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ लैंगिक भेदभाव वाली और बचकानी टिप्पणियां की हैं और उन्होंने सितारों फिल्मों की असफलता के लिए उनका मजाक उड़ाया है।

विज्ञापन
Kamaal Rashid Khan aka KRK birthday know unknown facts about actor film critic career net worth controversy
केआरके - फोटो : इंस्टाग्राम

जब जेल गए केआरके
कई बार विवादित टिप्पणियों के कारण केआरके पर केस भी दर्ज हो चुके हैं। मलाड पुलिस ने 2020 में किए गए उन ट्वीट्स के लिए गिरफ्तार किया था, जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर और इरफान खान का मजाक उड़ाया था। युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तारी हुई।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed