Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Karan Johar Look in Black Formals with Ladies purse goes viral he says fashion ka koi Gender Nahi hota
{"_id":"6768210f5dc52f4d3105f708","slug":"karan-johar-look-in-black-formals-with-ladies-purse-goes-viral-he-says-fashion-ka-koi-gender-nahi-hota-2024-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karan Johar: करण जौहर ने फॉर्मल ड्रेस के साथ कैरी किया लेडीज पर्स, बोले- फैशन का कोई जेंडर नहीं होता है","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Karan Johar: करण जौहर ने फॉर्मल ड्रेस के साथ कैरी किया लेडीज पर्स, बोले- फैशन का कोई जेंडर नहीं होता है
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 22 Dec 2024 07:54 PM IST
सार
करण जौहर ने हाल ही में अपनी फॉर्मल ड्रेस में तस्वीर साझा की है। ऑल ब्लैक लुक में अभिनेता काफी डैशिंग लग रहे हैं। हालांकि, जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा। वह था कि निर्माता ने फोटोशूट के दौरान लेडीज पर्स कैरी किया हुआ था।
बॉलीवुड के लोकप्रिय निर्माता करण जौहर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर जाने जाते हैं। करण जौहर न केवल अपने बयानों बल्कि अपने लुक्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब हाल ही में, एक इवेंट में करण लेडीज पर्स के साथ स्पॉट हुए। निर्माता की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। करण ने इस पर्स को कैरी करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
Trending Videos
2 of 5
करण जौहर
- फोटो : इंस्टाग्राम @ karanjohar
लेडीज पर्स कैरी करते दिखे करण जौहर
करण जौहर ने हाल ही में अपनी फॉर्मल ड्रेस में तस्वीर साझा की है। ऑल ब्लैक लुक में अभिनेता काफी डैशिंग लग रहे हैं। हालांकि, जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा। वह था कि निर्माता ने फोटोशूट के दौरान लेडीज पर्स कैरी किया हुआ था। कई लोग अब निर्माता के इस लुक की सराहना कर रहे हैं। वही, कई लोग यह एक्सपेरिमेंट करने के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
फैंस ने की सराहना
करण जौहर ने लिखा, 'एक आदमी ग्रेस के साथ केली भी ले जा सकता है। फैशन का कोई जेंडर नहीं होता है।' करण के फैंस उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब हम जल्द ही एक निर्माता को एक मॉडल बनते देखने वाले हैं', दूसरे यूजर ने कहा, 'करण ने एकदम सही बात कही है और वह सच में काफी डैशिंग लग रहे हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'करण का यह फैशन सच में काफी अच्छा लग रहा है।'
ट्रोल्स ने कही यह बात
वही, सोशल मीडिया के दूसरे वर्ग ने कहा, 'करण अब फिल्मों के अलावा अपने लुक पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लेडीज पर्स कैरी करने के लिए लेडीज नहीं हैं क्या। एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे अटपटे प्रयोग करने के लिए करण को कहता कौन है।'
विज्ञापन
5 of 5
करण जौहर
- फोटो : इंस्टाग्राम @karanjohar
चंकी पांडे की पत्नी ने की सराहना
बता दें कि करण जौहर के इस लुक की फैन बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी हुई हैं। चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने करण की पोस्ट पर कमेंट कर उनकी सराहना की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।