अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों में काफी सक्रिय हैं। अभिनेता 81 साल की उम्र में भी 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्म में एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों में काम जारी रखने को लेकर उनसे काफी सवाल पूछे जाते हैं। इसे लेकर हाल में ही बिग बी ने अपनी राय जाहिर की है। बीते पांच दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहने वाले अभिनेता ने इसे लेकर हाल में ही एक लंबा ब्लॉग लिखा है।
Amitabh Bachchan: इस उम्र में भी काम जारी रखने के सवाल पर अमिताभ बच्चन का जवाब, कहा- इससे कोई समस्या है?
अमिताभ ने ये ब्लॉग उन लोगों को संबोधित करते हुए लिखा है, जो यह जानना चाहते हैं कि अमिताभ अभी तक क्यों काम कर रहे हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग की शुरुआत में ही लिखा कि उनके पास इस सवाल का कोई खास जवाब नहीं है, सिवाय इसके कि यह उनके लिए एक और नौकरी का अवसर है। अभिनेता ने लिखा," इसके अलावा और क्या कारण हो सकता है।"
दिग्गज अभिनेता ने आगे लिखा कि दूसरों के पास काम करने के अवसरों और उनकी स्थितियों को लेकर अलग-अलग आंकलन हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने उन लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वो उनके जूते में कदम रखें और पता करें कि उनकी राय सही है या गलत। अमिताभ ने लिखा, "आपको अपने निष्कर्ष निकालने की स्वतंत्रता है और मुझे अपने काम की स्वतंत्रता है।"
सामंथा ने साझा किया आध्यात्मिक कोट, मांगी सबकी खुशी
अभिनेता ने लिखा, "आपने कहा, मैंने सुना, मैंने काम करने का कारण दिया। मेरे पास जो कारण है, वह मेरा है। अमिताभ ने आगे लिखा कुछ लोगों को बस कंटेंट चाहिए होता है, जो उन्हें रेत का महल बनाने और इसके निर्माण का आनंद लेने के लिए मजबूर करता है। अपनी बात को विराम देते हुए उन्होंने लिखा," मैं काम करता हूं, क्या इससे कोई समस्या है? तो काम पर लग जाओ और पता लगाओ।"
Angad Bedi: अंगद बेदी ने 20 साल तक झेली थी पिता की नाराजगी, 'पिंक' की रिलीज पर सुधरे रिश्ते
अमिताभ बच्चन ने इस दौरान अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' 16 के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह आगामी गणपति महोत्सव को देखते हुए, पारंपरिक परिधान पहने हुए दिखाई दिए। बात करें उनके वर्क फ्रंट की, तो आखिरी बार वह फिल्मों में 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है। इसके बाद वह रजनीकांत की 'वेट्टैयान' में दिखाई देंगे, जो उनकी तमिल फिल्मों में डेब्यू होगी।
समुंदर किनारे मॉर्निंग वॉक करती दिखीं निमरत कौर