बॉलीवुड के लोकप्रिय सुपरस्टार शाहरुख खान ने बीते 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित थे। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी उत्सुक भी थे। अभिनेता के जन्मदिन को देखते हुए उनके भव्य बंगले मन्नत के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल का बंदोबस्त किया गया था, जो काफी मुस्तैदी से वहां तैनात थे। इन पुलिसवालों के प्रति शाहरुख का व्यवहार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है।
Shah Rukh Khan: ऐसा था घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ शाहरुख का व्यवहार, सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के व्यवहार को लेकर अक्सर काफी चर्चा होती हैं। बीते दिनों उनके जन्मदिन पर उनके घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों के प्रति उनके व्यवहार की भी काफी चर्चा हो रही हैं।
-
- 1
-
Link Copied
अभिनेता के इस कदम की हो रही है तारीफ
अभिनेता अपने शानदार व्यवहार के लिए काफी मशहूर हैं। हर कोई उनके बेहतरीन व्यक्तित्व की तारीफ करता है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस वालों के प्रति उनके व्यवहार की काफी तारीफ हो रही है। अभिनेता ने अपने आवास के बाहर जो पुलिसकर्मी लगातार तैनात थे, उनके लिए खाने के डब्बे भेजे। शाहरुख के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।
पुलिसकर्मियों के लिए शाहरुख ने भिजवाए खाने के डब्बे
Latest: King SRK’s team send food containers to Mumbai Police. King for a reason. @iamsrk pic.twitter.com/xcTHX4rEra
ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख की टीम के सदस्य मन्नत के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को खाने के डब्बे देते हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेता के इस कदम की काफी ज्यादा सराहना हो रही है, क्योंकि पुलिसकर्मी उनके जन्मदिन को लेकर पूरे दिन काफी मुस्तैदी से डटे रहे थे। शाहरुख इस बार अपने जन्मदिन पर बाहर निकल कर फैंस का अभिवादन नहीं कर पाए।
सुरक्षा कारणों से बालकनी में आकर फैंस से नहीं मिल पाए शाहरुख
अभिनेता की सुरक्षा को देखते हुए उनका इस बार बालकनी में आ कर फैंस से मिलना नहीं हो पाया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके घर के आस-पास के इलाके में बैरिकेडिंग की गई थी और पुलिस ने भीड़ को इलाके में इकट्ठा नहीं होने दिया। हालांकि, शाहरुख ने शहर में अपने प्रशंसकों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित करके अपने जन्मदिन को उनके साथ मनाने का फैसला किया। इस कार्यक्रम में वे प्रशंसकों से बातचीत करते हुए और अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के किस्से साझा करते हुए नजर आए।
Trump vs Harris: एलन मस्क के कठपुतली वाले कमेंट पर आई कार्डी बी की प्रतिक्रिया, टेस्ला सीईओ को समझाया संघर्ष
'किंग' अभिनेता ने बाद में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो साझा की, जिसमें वो अपने फैंस के साथ अपने सिग्नेचर पोज में नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे जन्मदिन पर आने और मेरी शाम को खास बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मेरे जन्मदिन पर आने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार और जो नहीं आ पाए, उन्हें मैं अपना प्यार भेज रहा हूं।" बताते चलें कि शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें वो डॉन का किरदार निभाते दिखेंगे।
Guruprasad Death: कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में सड़ी-गली अवस्था में मिला शव