
{"_id":"68bc5e34b4e2074c58098368","slug":"lokah-chapter-1-beats-hridayapoorvam-and-param-sundari-know-total-earnings-2025-09-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lokah Chapter 1: 'लोका चैप्टर 1' ने मोहनलाल और सिद्धार्थ की फिल्म को पिलाया पानी, जानें 10वें दिन का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Lokah Chapter 1: 'लोका चैप्टर 1' ने मोहनलाल और सिद्धार्थ की फिल्म को पिलाया पानी, जानें 10वें दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 06 Sep 2025 09:45 PM IST
सार
Lokah Chapter 1 Box Office Collection: मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1' की रिलीज का आज 10वां दिन है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब भी पकड़ बनाई है।
विज्ञापन

लोका, हृदयपूर्वम, परम सुंदरी
- फोटो : यूट्यूब
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में चल रही हैं। इनमें 'द बंगाल फाइल्स', 'बागी 4', 'द कॉन्ज्यूरिंग', 'उफ्फ ये सियापा' और 'दिल मद्रासी' शामिल हैं। इसके बावजूद मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1' का क्रेज बना हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। 30 से 40 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म वीकएंड के अलावा हर दिन 7 करोड़ रुपये के आस-पास कमाई कर रही है।

Trending Videos

लोका चैप्टर 1 फिल्म रिव्यू
- फोटो : सोशल मीडिया
'लोका चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई पकड़
ओपनिंग डे पर 'लोका चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर 2.7 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। इसने शनिवार को 7.6 करोड़ रुपये और रविवार को 10.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ने पांचवें दिन 7.2 करोड़, छठे दिन 7.65 करोड़, सातवें दिन 7.1 करोड़ और आठवें दिन 8.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 54.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यह खबर भी पढ़ें: Lokah Chapter 1 Movie Review: सीट से बांधे रखेगी ‘लोका’, बेहतर हो सकता था अंत; दिल चुराकर चौंका देंगी कल्याणी
ओपनिंग डे पर 'लोका चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर 2.7 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। इसने शनिवार को 7.6 करोड़ रुपये और रविवार को 10.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ने पांचवें दिन 7.2 करोड़, छठे दिन 7.65 करोड़, सातवें दिन 7.1 करोड़ और आठवें दिन 8.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 54.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यह खबर भी पढ़ें: Lokah Chapter 1 Movie Review: सीट से बांधे रखेगी ‘लोका’, बेहतर हो सकता था अंत; दिल चुराकर चौंका देंगी कल्याणी
विज्ञापन
विज्ञापन

लोका चैप्टर 1
- फोटो : यूट्यूब
10वें दिन तक कुल कलेक्शन
शुक्रवार को नौवें दिन 'लोका चैप्टर 1' की कमाई 7.65 करोड़ रुपये रही। शनिवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 6.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कुल मिलाकर देखें तो फिल्म ने अब तक 68.95 करोड़ रुपये की कमाई की है। 28 अगस्त को मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म 'हृदयपूर्वम' भी रिलीज हुई थी। 'लोका चैप्टर 1' के आगे यह फिल्म नहीं टिक पाई। अब तक इस फिल्म ने 25.66 करोड़ रुपये कमाए हैं।
शुक्रवार को नौवें दिन 'लोका चैप्टर 1' की कमाई 7.65 करोड़ रुपये रही। शनिवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 6.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कुल मिलाकर देखें तो फिल्म ने अब तक 68.95 करोड़ रुपये की कमाई की है। 28 अगस्त को मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म 'हृदयपूर्वम' भी रिलीज हुई थी। 'लोका चैप्टर 1' के आगे यह फिल्म नहीं टिक पाई। अब तक इस फिल्म ने 25.66 करोड़ रुपये कमाए हैं।

'परम सुंदरी'
- फोटो : सोशल मीडिया
'परम सुंदरी' को पछाड़ा
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जो फिल्में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उनमें द कॉन्ज्यूरिंग, बॉगी 4 और दिल मद्रासी शामिल हैं। हालांकि इन फिल्मों के बीच 'लोका चैप्टर 1' अपनी पकड़ बनाए हुए है। हैरत की बात यह है कि 29 अगस्त को जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज हुई। इस फिल्म ने उसे पानी पिला दिया। 'परम सुंदरी' का अब तक का कलेक्शन 43.22 करोड़ रुपये है।
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जो फिल्में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उनमें द कॉन्ज्यूरिंग, बॉगी 4 और दिल मद्रासी शामिल हैं। हालांकि इन फिल्मों के बीच 'लोका चैप्टर 1' अपनी पकड़ बनाए हुए है। हैरत की बात यह है कि 29 अगस्त को जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज हुई। इस फिल्म ने उसे पानी पिला दिया। 'परम सुंदरी' का अब तक का कलेक्शन 43.22 करोड़ रुपये है।
विज्ञापन

फिल्म 'लोका चैप्टर 1'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि 'लोका चैप्टर 1' एक सुपरवुमन वाली फिल्म है। इसमें कल्याणी प्रियदर्शन ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में नास्लेन के गफूर, सैंडी और टोविनो थॉमस भी हैं। फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है। इसके निर्माता दुलकर सलमान हैं। इसकी कहानी एक रहस्यमयी लड़की चंद्रा के आस पास घूमती है।
आपको बता दें कि 'लोका चैप्टर 1' एक सुपरवुमन वाली फिल्म है। इसमें कल्याणी प्रियदर्शन ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में नास्लेन के गफूर, सैंडी और टोविनो थॉमस भी हैं। फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है। इसके निर्माता दुलकर सलमान हैं। इसकी कहानी एक रहस्यमयी लड़की चंद्रा के आस पास घूमती है।