{"_id":"697d6928646ff8acff05ac04","slug":"mardaani-3-vs-border-2-gandhi-talks-and-the-hall-of-illusion-box-office-collection-2026-01-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mardaani 3 VS Border 2: 'बॉर्डर 2' के आगे कितनी चली 'मर्दानी 3'? जानें 'मायासभा' और 'गांधी टॉक्स' का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Mardaani 3 VS Border 2: 'बॉर्डर 2' के आगे कितनी चली 'मर्दानी 3'? जानें 'मायासभा' और 'गांधी टॉक्स' का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:00 AM IST
सार
Mardaani 3 VS Border 2 Collection: शुक्रवार को सिनेमाघरों में 'मर्दानी 3' ने दस्तक दी है। आइए जानते हैं इस फिल्म की रिलीज के बाद 'बॉर्डर 2' की कमाई पर कितना असर पड़ा है?
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
30 जनवरी को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं। कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है, तो वहीं कुछ फिल्मों की ओपनिंग निराशाजनक रही है। 'मर्दानी 3' का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। आइए जानते हैं इस फिल्म की रिलीज का 'बॉर्डर 2' के कलेक्शन पर कितना असर पड़ा है? इसके साथ 'मायासभा' और 'गांधी टॉक्स' का भी कलेक्शन जान लेते हैं।
Trending Videos
'मर्दानी 3'
- फोटो : X
'मर्दानी 3' का ओपनिंग डे कलेक्शन?
रानी मुखर्जी की अदाकारी वाली फिल्म 'मर्दानी 3' को दर्शकों को काफी इंतजार था। आखिरकार यह इंतजार 30 जनवरी को पूरा हुआ और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का कलेक्शन 60 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन औसत से कम बताया जाता है।
Mardani 3 Movie Review: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, सधा हुआ अभिनय; हिस्सों में चौंकाती है कहानी
रानी मुखर्जी की अदाकारी वाली फिल्म 'मर्दानी 3' को दर्शकों को काफी इंतजार था। आखिरकार यह इंतजार 30 जनवरी को पूरा हुआ और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का कलेक्शन 60 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन औसत से कम बताया जाता है।
Mardani 3 Movie Review: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, सधा हुआ अभिनय; हिस्सों में चौंकाती है कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'बॉर्डर 2' के ट्रेलर में सनी देओल और दलजीत दोसांझ
- फोटो : इंस्टाग्राम@tseriesfilms
'बॉर्डर 2' का शुक्रवार का कलेक्शन
वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' ने आठवें दिन 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन और वीकएंड के बाद इस फिल्म का कलेक्शन घटा है। फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये और चौथे दिन सबसे ज्यादा 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने अब तक 235.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के कलेक्शन पर 'मर्दानी 3' का कुछ खास असर नहीं पड़ा है।
वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' ने आठवें दिन 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन और वीकएंड के बाद इस फिल्म का कलेक्शन घटा है। फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये और चौथे दिन सबसे ज्यादा 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने अब तक 235.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के कलेक्शन पर 'मर्दानी 3' का कुछ खास असर नहीं पड़ा है।
गांधी टॉक्स रिव्यू
- फोटो : यूट्यूब
'गांधी टॉक्स' की कैसी रही ओपनिंग?
विजय सेतुपति और अदिति राव हैदरी की अदाकारी वाली फिल्म 'गांधी टॉक्स' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। किशोर बेलेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बिना डायलॉग वाली है।
विजय सेतुपति और अदिति राव हैदरी की अदाकारी वाली फिल्म 'गांधी टॉक्स' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। किशोर बेलेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बिना डायलॉग वाली है।
विज्ञापन
फिल्म मायासभा
- फोटो : सोशल मीडिया
'मायासभा-द हॉल ऑफ इल्यूजन' पहले दिन का कलेक्शन
साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'मायासभा-द हॉल ऑफ इल्यूजन' 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'मायासभा-द हॉल ऑफ इल्यूजन' 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
