Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Mika Singh opened up about his equation with Salman Khan he Removed Katrina Kaif Name on Actor Request
{"_id":"676e962efdb15fe7490c4859","slug":"mika-singh-opened-up-about-his-equation-with-salman-khan-he-removed-katrina-kaif-name-on-actor-request-2024-12-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: आधी रात को फोन न उठाने पर भड़क जाते हैं सलमान खान, अपने गाने से हटवा चुके हैं कैटरीना का नाम","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Salman Khan: आधी रात को फोन न उठाने पर भड़क जाते हैं सलमान खान, अपने गाने से हटवा चुके हैं कैटरीना का नाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 27 Dec 2024 05:27 PM IST
सार
हाल ही में एक साक्षात्कार में, मीका ने कहा कि वह अपने दोस्त भाईजान का काफी सम्मान करते हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 1990 में हुई थी। इसके बाद भी उनके अंदर इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वह सलमान से उनका नंबर मांग सकें।
मीका सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में से एक हैं। उनके गाने सुन फैंस थिरकने पर मजबूर हो जाते थे। हालांकि, इन सब के अलावा मीका सिंह अभिनेता सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी खूब जाने जाते हैं। सलमान खान को जब जान से मारने की धमकी दी गई थी, तब भी मीका सिंह ने अपनी आवाज उठाई थी। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने सलमान खान को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं...
Trending Videos
2 of 5
सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan
सलमान की तारीफ में जुटे मीका सिंह
हाल ही में द लल्लनटॉप के साथ एक साक्षात्कार में, मीका ने कहा कि वह अपने दोस्त भाईजान का काफी सम्मान करते हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 1990 में हुई थी। इसके बाद भी उनके अंदर इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वह सलमान से उनका नंबर मांग सकें। सिंगर ने कहा, हम दोनों शूट पर मिले थे। उनसे मेरी काफी बातचीत भी हुई, लेकिन मेरे अंदर इतनी भी समझदारी नहीं थी कि मैं उनका नंबर मांग सकूं। हालांकि, इसके बाद मेरी उनसे मुलाकात सीधे बॉडीगार्ड फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी।
सलमान को पसंद आया था यह गाना
मीका ने आगे कहा, "फिल्म के लिए मैंने जुम्मे की रात गाना गाया था, लेकिन पता नहीं क्यों उसमें मुझे खुद अपनी ही आवाज पसंद नहीं आ रही थी, लेकिन सलमान भाई को मेरा यह गाना बहुत पसंद आया था। मुझे यह जानकर काफी खुशी हुई थी। मैंने इसे लेकर ट्वीट भी किया था।"
फिल्म किक के एक सीन में सलमान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
भाईजान को है ये आदत
सिंगर ने आगे भाईजान को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि सलमान भाई को आधी रात दो बजे फोन पर बात करने की आदत है और उन्हें पसंद भी है। अगर आप उस समय उनकी कॉल का जवाब नहीं देते हैं तो वह काफी परेशान भी हो जाते हैं।
विज्ञापन
5 of 5
सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम- सलमान खान
मीका सिंह ने इस शब्द में किया बदलाव
गाने से कैटरीना का नाम हटाने को लेकर मीका से पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती को बनाए रखने के लिए वाकई गाने में कोई शब्द बदला है। इस पर मीका ने कहा, "मैंने 'कैटरीना' शब्द को बदलकर 'जैकलीन' कर दिया था।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।