सब्सक्राइब करें

'पद्मावत' REVIEW: भंसाली को माफ नहीं करेगा इतिहास, निराश करती है फिल्म

रवि बुले Updated Wed, 24 Jan 2018 03:16 PM IST
विज्ञापन
PADMAVAT Movie REVIEW BHANSALI DO NOT SHOW HIS BEST TO SHOW  HISTORY

निर्माताः वायकॉम18/संजय लीला भंसाली

loader

निर्देशकः संजय लीला भंसाली
सितारेः दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अदिति राव हैदरी, जिम सारभ
रेटिंग **


पद्मावत रिव्यू: संजय लीला भंसाली ने चित्तौड़ की रानी पद्मावती की कहानी को इतिहास के आईने में देखते हुए अपने ढंग से रचने की कोशिश की थी लेकिन चौतरफा विरोध ने उन्हें किंवदंतियों की आड़ लेने को मजबूर कर दिया। इसका परिणाम फिल्म में साफ दिखता है। तकनीकी रूप से मजबूत होने के बावजूद पद्मावत का कथानक किसी से न्याय नहीं कर पाता। न इतिहास से, न किंवदंतियों से और न मिथकों से। इन सबके मिलने से बने मुरब्बे में खुद भंसाली अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए और जो फिल्म सामने आती है वह निराश करती है। कंप्यूटरग्राफिक्स वाले जंगल और जानवरों के शिकार के बीच कहानी अफगानिस्तान और सिंहल द्वीप से शुरू होती हुई चित्तौड़ तथा दिल्ली तक आती है। 

Trending Videos
PADMAVAT Movie REVIEW BHANSALI DO NOT SHOW HIS BEST TO SHOW  HISTORY

दिल्ली की खिलजी सल्तनत में सिंहासन के खेल के बीच चित्तौड़गढ़ के राजगुरु राघव चेतन को राजा महारावल रतन सिंह (शाहिद कपूर) इसलिए राज-निकाला देते हैं क्योंकि वह उनके और रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण) के एकांत पलों को छुप कर देख रहा था। यही राघव चेतन दिल्ली जाकर अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) को बताता है कि पद्मावती अनमोल रतन है और उसे खिलजी के खजाने में होना चाहिए। इससे प्रभावित होकर, सीमाएं फैलाने के लिए दर्जनों युद्ध लड़ने वाला खिलजी बांहें फैलाने के लिए नया युद्ध लड़ने का फैसला करता है। भंसाली ने युद्ध को राजपूती आन-बान- शान के हिसाब से दिखाया और संवाद भी उसी ढंग से रखे। अतः यहां विरोध की गुंजायश नहीं रह जाती। परंतु इसमें भी संदेह नहीं कि फिल्म का सबसे मजबूत पात्र अलाउद्दीन खिलजी है और कई जगहों पर महसूस होता है कि यहां उसकी अय्याशी, कामुकता, महिमा और शक्ति का बखान है। उसकी महत्वाकांक्षा फिल्म को आगे बढ़ाती है। न कि पद्मावती और राजा रतन सिंह का प्रेम और राजपूतों की दुश्मन को नाकों चने चबवा देने का जज्बा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
PADMAVAT Movie REVIEW BHANSALI DO NOT SHOW HIS BEST TO SHOW  HISTORY

अलाउद्दीन का एक दृश्य ऐसा भी है जहां वह ऐसे सपने में खोने को है, जो अनर्थ को सामने ला सकता है। लेकिन फिल्मकार ने इस सपने पर ब्रेक लगा दिया। भंसाली ने पद्मावती के किरदार की बुद्धिमत्ता और सौंदर्य को दिखाया है लेकिन वह पर्दे पर अलाउद्दीन से पीछे रह जाती है। अलाउद्दीन पद्मावती को देखने की चाह रखता है और रानी राजा रतन सिंह को समझाती है कि अगर उनकी एक झलक से सैकड़ों जानें लेने वाला युद्ध रुक सकता है तो वह बलिदान के लिए तैयार हैं। फिल्म में अलाउद्दीन आईने में पद्मावती की एक झलक देखता है। शाहिद कपूर फिल्म की कमजोर कड़ी हैं। राजा रतन सिंह के किरदार से वह न्याय नहीं कर पाते। 

PADMAVAT Movie REVIEW BHANSALI DO NOT SHOW HIS BEST TO SHOW  HISTORY

रणवीर सिंह की कद-काठी, आक्रामकता और ऊर्जा के आगे शाहिद नहीं टिक पाते और जब अतिरिक्त कोशिश करते हुए ओजपूर्ण संवाद बोलते हैं तो उनके कंठ से पिता पंकज कपूर की आवाज सुनाई देती है। भंसाली की फिल्मों में भव्यता होती है और वह पद्मावत में भी है। लेकिन उनकी फिल्मों में प्राण फूंकने वाला मधुर गीत-संगीत यहां लापता है। फिल्म में पद्मावती और रतन सिंह का प्रेम उतना नहीं उभरता जितना अलाउद्दीन का खौफ। जिन रंगों से भंसाली ने पद्मावत का कैनवास रंगा, नृत्य रचे और युद्ध के दृश्य फिल्माए वह बाजीराव मस्तानी की याद दिलाते हैं। अतः यहां नयापन नहीं मिलता। वास्तव में भंसाली रानी पद्मावती की कहानी को बॉलीवुड के मसाला-मिश्रित ढंग से पेश करते हैं। 

विज्ञापन
PADMAVAT Movie REVIEW BHANSALI DO NOT SHOW HIS BEST TO SHOW  HISTORY
पद्मावत

दुखद यह कि पद्मावत जैसे महाकाव्य से प्रेरित बताए जाने के बावजूद फिल्म में कविता की लय और छंदबद्धता गायब है। राग-रंग- विरह-मिलन की गहराई गुम है। भंसाली ने पद्मावत को बड़े भौतिक अर्थों में प्रकट किया है। जो दर्शक को किसी ऊंची भाव-भूमि पर नहीं ले जाता। इस लिहाज से भंसाली अपनी इस महत्वाकांक्षी फिल्म में न तो इतिहास से न्याय करते हैं और न ही महान साहित्यिक कृति से। फिल्म द्वारा उन्होंने पद्मावती की कहानी का नया ही ‘खिलजी-संस्करण’ तैयार कर दिया है। जिज्ञासावश भले ही दर्शक फिल्म देख कर भंसाली की जेबें भर दें परंतु तात्कालिक सिनेमाई चमक-दमक की धूल जब समय के साथ बैठेगी और सब साफ-साफ दिखेगा तब इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed