सब्सक्राइब करें

National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर गदगद हुए सितारे, पवन ने भारतीय सेना को दिया श्रेय

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Tue, 08 Oct 2024 06:06 PM IST
विज्ञापन
National Film Awards winner actors reaction Pawan Malhotra Manoj Bajpayee AR Rahman Rishabh Shetty NithyaMene
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर खुश हुए सितारे - फोटो : एएनआई
loader
मंगलवार 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहा है। इस दौरान सिनेमा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है। ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ सिनेमा के क्षेत्र में दिए जाने वाले सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कलाकारों को सम्मानित कर रही हैं। इस दौरान पुरस्कार प्राप्त करने वाले कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

 
Trending Videos
National Film Awards winner actors reaction Pawan Malhotra Manoj Bajpayee AR Rahman Rishabh Shetty NithyaMene
पवन मल्होत्रा - फोटो : एएनआई
पवन मल्होत्रा
अभिनेता पवन मल्होत्रा को उनकी फिल्म फौजा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह उनका दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर अभिनेता पवन मल्होत्रा ने कहा, ‘राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना बहुत बड़ी बात है। यह मेरा दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है, पहला 1998 में मिला था। मैंने यह पुरस्कार ‘फौजा’ के लिए जीता है। मैंने अद्भुत फिल्मों में काम किया है, अद्भुत भूमिकाएं निभाई हैं और बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम किया है, लेकिन ‘फौजा’ मेरे दिल के सबसे करीब है। मैं इसका सारा श्रेय भारतीय सेना को देता हूं।’
 
विज्ञापन
विज्ञापन
National Film Awards winner actors reaction Pawan Malhotra Manoj Bajpayee AR Rahman Rishabh Shetty NithyaMene
ए आर रहमान - फोटो : एएनआई
ए आर रहमान
संगीतकार ए.आर. रहमान को ‘70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ में उनका सातवां राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन: भाग 1’ के लिए 'सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड स्कोर)' का खिताब दिया जाएगा। इस सम्मान को प्राप्त करने पर वह कहते हैं, ‘यह पुरस्कार विशेष है और यह मेरा सातवां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। मेरा पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मणिरत्नम के साथ फिल्म 'रोजा' के लिए था। यह फिल्म भी उनके साथ है। जब भी मैं उनके साथ काम करता हूं तो यह बहुत खास होता है, वह हम सभी से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करते हैं।’
 
National Film Awards winner actors reaction Pawan Malhotra Manoj Bajpayee AR Rahman Rishabh Shetty NithyaMene
ऋषभ शेट्टी - फोटो : एएनआई
ऋषभ शेट्टी 
साल 2022 की फिल्म ‘कांतारा’ दक्षिण की सबसे चर्चित फिल्म रही। इस फिल्म के लिए  ऋषभ शेट्टी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। पुरस्कार प्राप्त करने पर अभिनेता ने कहा, हर फिल्म का एक प्रभाव होता है। हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जो समाज में बदलाव या प्रभाव लाए। मैं दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार एक कलाकार के लिए बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार है।
 
विज्ञापन
National Film Awards winner actors reaction Pawan Malhotra Manoj Bajpayee AR Rahman Rishabh Shetty NithyaMene
नित्या मेनन - फोटो : एएनआई
नित्या मेनन
फिल्म ‘थिरुचित्रम्बलम’ के लिए प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर, अभिनेत्री नित्या मेनन ने कहा, ‘यह अद्भुत और बहुत खास लगता है। कलाकारों के रूप में यह हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है। मैं यह पुरस्कार अपने सह-कलाकारों और ‘थिरुचित्रम्बलम’ की पूरी टीम को समर्पित करना चाहूंगी।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed