National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर गदगद हुए सितारे, पवन ने भारतीय सेना को दिया श्रेय



अभिनेता पवन मल्होत्रा को उनकी फिल्म फौजा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह उनका दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर अभिनेता पवन मल्होत्रा ने कहा, ‘राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना बहुत बड़ी बात है। यह मेरा दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है, पहला 1998 में मिला था। मैंने यह पुरस्कार ‘फौजा’ के लिए जीता है। मैंने अद्भुत फिल्मों में काम किया है, अद्भुत भूमिकाएं निभाई हैं और बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम किया है, लेकिन ‘फौजा’ मेरे दिल के सबसे करीब है। मैं इसका सारा श्रेय भारतीय सेना को देता हूं।’
#WATCH | On winning the National Award, actor Pawan Malhotra says, "... Winning the National Award is a big deal. This is my second National Award, the first one being in 1998. I have won this award for Fouja... I have worked in amazing films, played amazing roles, and worked… pic.twitter.com/9d3h25N4kR
— ANI (@ANI) October 8, 2024

संगीतकार ए.आर. रहमान को ‘70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ में उनका सातवां राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन: भाग 1’ के लिए 'सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड स्कोर)' का खिताब दिया जाएगा। इस सम्मान को प्राप्त करने पर वह कहते हैं, ‘यह पुरस्कार विशेष है और यह मेरा सातवां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। मेरा पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मणिरत्नम के साथ फिल्म 'रोजा' के लिए था। यह फिल्म भी उनके साथ है। जब भी मैं उनके साथ काम करता हूं तो यह बहुत खास होता है, वह हम सभी से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करते हैं।’
#WATCH | Delhi | Music composer AR Rahman to be awarded 'Best Music Direction (Background score)' title for the filmPonniyin Selvan: Part I at the ongoing 70th National Film Awards today
— ANI (@ANI) October 8, 2024
He says, "This award is special and it is my seventh National Film Award. My first National… pic.twitter.com/aPfW0hgEZM

साल 2022 की फिल्म ‘कांतारा’ दक्षिण की सबसे चर्चित फिल्म रही। इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। पुरस्कार प्राप्त करने पर अभिनेता ने कहा, हर फिल्म का एक प्रभाव होता है। हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जो समाज में बदलाव या प्रभाव लाए। मैं दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार एक कलाकार के लिए बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार है।
#WATCH | On winning the National Award for Best Actor in the 2022 film Kantara, actor Rishabh Shetty says, "Every film has an impact. Our motive is to make films which bring about a change or impact in society... I thank the audience... National Awards are a very prestigious… pic.twitter.com/TZdpNDxD1d
— ANI (@ANI) October 8, 2024

फिल्म ‘थिरुचित्रम्बलम’ के लिए प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर, अभिनेत्री नित्या मेनन ने कहा, ‘यह अद्भुत और बहुत खास लगता है। कलाकारों के रूप में यह हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है। मैं यह पुरस्कार अपने सह-कलाकारों और ‘थिरुचित्रम्बलम’ की पूरी टीम को समर्पित करना चाहूंगी।
#WATCH | On winning the National Award for Best Actress in Leading Role for the 2022 film Thiruchitrambalam, actor Nithya Menen says, "It feels wonderful and is very special. It is a very important moment in our lives as artists... I would like to dedicate the award to my… pic.twitter.com/iqXCaAi9zw
— ANI (@ANI) October 8, 2024